November 24, 2024

आर्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जगाधरी मे 77 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल मुख्य अतिथि व आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के प्रधान सेठ राधा कृष्ण आर्य व गुरुकुल कुरुक्षेत्र के प्रधान राजकुमार गर्ग विशिष्ट अतिथि  रहे।  इस मौके पर बास्केटबॉल की राष्ट्रीय खिलाड़ी कोमल कुमारी को मंत्री जी ने  सम्मानित किया।

हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कोमल कुमारी को अपना आशीर्वाद दिया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल भी बहुत जरूरी है खेलो वह पढ़ाई में सहायता की जरूरत होती है तो वह उपलब्ध कराई जाएगी।

उन्होंने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार युवाओं के  सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तरह से कृत संकल्प है बच्चों का शैक्षणिक बौद्धिक मानसिक विकास के साथ-साथ खेलों  में भी पूरा विकास  सरकार द्वारा किया जा रहा है।

मंत्री ने कहा कि आज की छात्राएं आने वाले कल का भविष्य है बेटियां शिक्षा ग्रहण कर दो घरों को संवारने का काम करती है इसलिए लड़कियों को शिक्षित करना समाज की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।
बाक्स

कोमल कुमारी ने सुनहरे अक्षरों में रचा इतिहास
जगाधरी की आर्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय  की छात्रा कोमल कुमारी ने अंडर 17 स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से बास्केटबॉल प्रतियोगिता में हरियाणा की तरफ से राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। हरियाणा के 22 जिला में से लगभग 300 खिलाडिय़ों में से यमुनानगर की एकमात्र कोमल कुमारी का चयन पहले 12 खिलाडिय़ों में हुआ जिसमें छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव में चल रही 67 वीं राष्ट्रीय स्तर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में हरियाणा की तरफ से द्वितीय स्थान प्राप्त करके न केवल हरियाणा बल्कि अपने स्कूल व जिला यमुनानगर का नाम रोशन किया।

कोमल कुमारी ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच विशाल सिंह की दिन-रात की मेहनत को दिया जिन्होंने उसे उच्च तकनीक से प्रैक्टिस करवाई जिससे वह इस काबिल बन सकी। यमुनानगर बास्केटबॉल एसोसिएशन के सेक्रेटरी डॉक्टर गोपाल सिंह ने इस मौके पर कोमल को बधाई दी और कहा कि यह यमुनानगर के लिए बहुत बड़ा खुशी का अवसर है।

इस उपलब्धि में बास्केटबॉल के कोच विशाल सिंह, बास्केटबॉल एसोसिएशन के सेक्रेटरी डॉक्टर गोपाल सिंह व रोटरी क्लब का बहुत योगदान रहा। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया जिसमें 12वीं कक्षा में 94 प्रतिशत अंक लेकर टॉप करने वाली कुमारी जसलीन कौर  व  दसवीं कक्षा में 88 प्रतिशत अंक लेकर टॉप करने वाली कुमारी वाणी वर्मा शामिल है।

स्कूल प्रबंधक डॉक्टर सतीश बंसल  ने कहा कि इस विद्यालय में छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ खेलों में योगा में व कराटो में भी शिक्षित किया जाता है। प्रधानाचार्या सविता शर्मा ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि हमारा विद्यालय दिन दोगुनी रात चौगुनी उन्नति कर रहा है। विद्यालय का दसवीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। प्रधानाचार्य ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *