November 24, 2024

कृषि क्षेत्र में तकनीकी नवाचारों के प्रति किसानों में जागरूकता लाकर उन्हें कम लागत में बेहतर फसल उत्पादन के लिए प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से हरियाणा में किसानों को नि:शुल्क ड्रोन प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

प्रदेश के सभी जिलों में प्रशिक्षण का पहला चरण पूरा होने के उपरांत अब कृषि व किसान कल्याण विभाग की ओर से बची हुई सीटों के लिए कृषि ड्रोन पायलट के प्रशिक्षण के लिए किसानों और बेरोजगार युवाओं से ऑनलाइन आवेदन मांगे जा रहे हैं।

प्रशिक्षण योजना से जुड़ी अन्य जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण के इच्छुक आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए व कम से कम दसवीं पास होना आवश्यक है। आवेदक किसी एफपीओ या सीएचसी सदस्य होना चाहिए।

सख्या अधिक होगी तो लाभार्थियों का चयन  जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के माध्यम से निर्धारित चयन प्रक्रिया द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि उक्त योग्यता रखने वाले किसान और बेरोजगार युवा विभाग की वेबसाइट agriharyana.gov.in. पर जाकर 19 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

वहीं अधिक जानकारी के लिए विभाग के टोल फ्री नं. 1800-180-2117 अथवा जिला के कृषि उप-निदेशक सहायक कृषि अभियंता कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *