गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को गांव टुंडली में 16.20 लाख रूपए की लागत से 74 स्ट्रीट लाईटों की सौगात देने का काम किया। इसके साथ-साथ राजकीय माध्यमिक विद्यालय टुंडली में हरियाणा ग्रामीण विकास योजना के तहत 16.98 लाख रूपये की लागत से बनाई जाने वाली ई-लाईब्रेरी के निर्माण कार्य का नारियल फोडक़र शिलान्यास किया।
गृहमंत्री ने इस मौके पर जैसे ही लाईटों का स्विच ऑन किया पूरा गांव इन लाईटों से जगमग हो गया। लाईटों की सौगात व ई-लाईब्रेरी के शिलान्यास की सौगात मिलने पर ग्रामवासियों ने गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का आभार व्यक्त किया, इससे पहले यहां पहुुंचने पर गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का ग्रामीणों ने पुष्प माला पहनाकर उनका अभिन्नदन भी किया।
विज ने इस मौके पर ग्रामीणों को इन लाईटों की सौगात व ई-लाईब्रेरी के शिलान्यास की बधाई देते हुए कहा कि इन दोनों कार्यों के होने से ग्रामीणों को तथा स्कूल में पढऩे वाले विद्यार्थियों को काफी लाभ मिलेगा। पूरे गांव में इन स्ट्रीट लाईटों के लगने से गांव की सुन्दरता और बढ़ेगी, लाखों रूपए की लागत से इन लाइटों को लगाने का काम किया गया हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि इन लाईटों के लगने से रात के समय में लोगों के आवागमन में सुगमता होगी। गृहमंत्री ने इस मौके पर यह भी कहा कि ई-लाईब्रेरी के निर्माण से यहां पढऩे वाले विद्यार्थियों को काफी फायदा होगा।
उन्होनें इस मौके पर यह भी कहा कि पहले भी गांवों में जो भी विकास कार्य उनके संज्ञान में लाए गए है उन्हें करवाने का काम किया गया हैं। आगे भी जो विकास कार्य बताए जायेंगे उन्हें भी करवाने का काम किया जायेगा। इस मौके पर ग्रामीणों ने गांव में जोहड़ से सम्बन्धित निकासी की समस्या बारे गृहमंत्री को अवगत करवाया।
गृहमंत्री ने पंचायत विभाग से आए अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस समस्या से निजात दिलाने के लिए वे अस्टीमेट तैयार करें। उन्होने गांववासियों को आश्वस्त किया कि उनकी इस समस्या का समाधान किया जायेगा। यहां बता दें कि बीते कल भी गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज गांव धनकौर में 15.24 लाख रूपये की लागत से 82 स्ट्रीट लाईटों की सौगात ग्रामवासियों को देने का काम किया था।
इस मौके पर मंडल प्रधान किरण पाल चौहान, रामबाबू यादव, डा0 ऋषिपाल, रविन्द्र सिंह गरनाला, संजय सक्सेना, रमन, सरपंच जनेतपुर सुरमुख सिंह, मनप्रीत सिंह, पूर्व सरपंच पाले राम, गुरमीत सिंह, रोशन लाल, एसडीओ धर्मवीर, एसडीओ इलैक्ट्रीकल संजय गुप्ता के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग व ग्रामवासी मौजूद रहें।