November 23, 2024

Inside The Old Idaho State Penitentiary - two people walking away from the camera with intentional motion blur.

हरियाणा के जींद में जेल में बंद हवालाती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान सफीदों के गांव मलिकपुर निवासी परमजीत के रूप में हुई है।

मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवाया गया है। वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस की प्रताड़ना से ही परमजीत की मौत हुई है।

जानकारी के अनुसार एक फरवरी को सफीदों में सीआईए स्टाफ पुलिस ने एक भैंस चोर गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ा था।

आरोपितों की पहचान परमजीत उर्फ पम्मी निवासी मलिकपुर (सफीदों) व नीतू निवासी कमहेडा जिला मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई थी।

पुलिस द्वारा पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि परमजीत के मामा का लड़का अंग्रेज सिंह जो भैंस चोरी का काम करता है और उसने परमजीत सिंह को कहा कि यदि पैसे कमाने हैं तो हमारे साथ काम करो। तुम यहीं से भैंस देखकर उन्हें देख कर बता देना, जिसे हम आसानी से चोरी कर सकें।

इसी योजना के तहत परमजीत ने बोहली से धर्मगढ़ रोड पर एक भैंस के बाडे के बारे में अंग्रेज सिंह को बताया जिसमें रात के समय सिर्फ नौकर रहता है। वहां चोरी की वारदात को अंजाम देते समय पुलिस ने परमजीत और नीतू को पकड़ा था।

जिसके बाद उन्हें हवालात में बंद किया गया था। रविवार रात को परमजीत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *