हरियाणा सरकार के स्कूल शिक्षा, वन एवं पर्यटन मंत्री कंवरपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तरक्की करने में नंबर एक स्थान पर है। भारत 7.6 गति से तरक्की कर रहा है। वहीं, चाइना 4.5, अमेरिका 2.5, इंग्लैंड 1.25 गति से तरक्की कर रहा है।
भारत को गुलामी की जंजीर पहनाने वाले इंग्लैंड से आज हम चार गुणा तीव्रता से विकास कर रहे है। सरकार विभिन्न योजनाएं चलाकर अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का उत्थान कर देश को विकसित बनाने की ओर अग्रसर है। जल्द ही भारत विकसित देशों की सूची में शामिल होगा।
कैबिनेट मंत्री कंवरपाल शुक्रवार को नगर निगम के वार्ड नंबर 3 के लाला भानी राम तोता राम धर्मशाला में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में निवर्तमान मेयर मदन चौहान अतिविशिष्ट अतिथि रहे।
इससे पूर्व वर्ष 2047 तक भारत को विकसित बनाने के संकल्प को लेकर सरकार द्वारा चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का वार्ड नंबर 03 में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया। संयुक्त निगम आयुक्त नीलम मेहरा व उप निगम आयुक्त डॉ. विजय पाल यादव ने दोनों का पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया। मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का मौके पर लाभ लेने के लिए लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया और सरकार की योजनाओं का लाभ ले चुके लाभार्थियों से बातचीत की।
कार्यक्रम में नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम स्वनिधि, परिवार पहचान पत्र, एनडीसी पोर्टल, स्वामित्व योजना, आधार कार्ड अपडेट आदि हेल्प डेस्क लगाए गए। जिनका शहरवासियों ने भरपूर लाभ उठाया। विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद में काफी संख्या में लोगों की मौके पर पेंशन लगाई गई। इसके अलावा 40 से अधिक लोगों के बीपीएल राशन कार्ड व आयुष्मान कार्ड बनाए गए।
प्रधानमंत्री आवास योजना व पीएम स्वनिधि के 25 लाभार्थियों को सम्मानित किया गया। जिन्हें मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा मौके पर प्रमाण पत्र दिए गए। इसके अलावा संकल्प यात्रा क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। समाजसेवी, बेहतर सफाई कार्य करने सफाई कर्मियों को भी मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
मौके पर एक्सईएन विकास धीमान, एक्सईएन नरेंद्र कुमार, कार्यालय अधीक्षक प्रदीप कुमार, एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष धर्म सिंह मट्टू, मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग, मंडल महामंत्री प्रियंक शर्मा, निवर्तमान मनोनीत पार्षद जगदीश विद्यार्थी, मंडल अध्यक्ष प्रियांक शर्मा, खरैती लाल बत्रा, उमेश अरोड़ा आदि मौजूद रहे।