विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि हिंदुस्तान को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सभी संकल्प लें। सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा-जन-संवाद कार्यक्रमों में अपार जन समर्थन मिल रहा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सरकारी सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं ताकि सरकार के अंत्योदय के सपने को साकार किया जा सके।
विधायक सुभाष सुधा शुक्रवार नगर परिषद के वार्ड 17 कैलाश नगर स्थित आर्यन स्कूल में विकसित भारत संकल्प यात्रा के जनसंवाद कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आमजन को सरकार द्वारा दी जाने वाली
जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचाने के लिए इस कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी विभागों के कैंप लगाए जा रहे हैं। कैंप में पहुंचने वाले लोगों की समस्याओं को मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। डिजिटल स्कीम के तहत लोगों को सरकारी सुविधाएं दी जा रही है।
ये कैम्प लोगों को परिवार पहचान पत्र, पेंशन, आधार, स्वास्थ्य सहित अन्य सेवाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए लगाए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद कार्यक्रम देश के कौने-कौने में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की समस्याएं घर द्वार के नजदीक कैम्पों के जरिये की जा रही है।
विधायक सुभाष सुधा ने इस मौके पर सभी को भारत देश को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने की शपथ भी दिलवाई। कार्यक्रमों में लाभार्थियों को सरकार की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी दी गई व विभिन्न प्रकार की सेवाओं से लाभान्वित किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल व प्रदर्शनी लगाकर लोगों को योजनाओं व सरकारी सेवाओं की जानकारी देने के साथ-साथ स्वास्थ्य की जांच भी की गई।
विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं की संपूर्ण पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है ताकि इन योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से सभी लक्षित लाभार्थियों तक लाभ पहुंच सके।
मेरी कहानी-मेरी जुबानी के माध्यम से अपने अनुभव साझा करते हुए पेंशन प्राप्त करने वाले लाभार्थियों ने कहा कि मनोहर सरकार की ओर से प्रदेश में लागू किए गए परिवार पहचान पत्र ने प्रदेश के वृद्धजनों को पेंशन चालू कराने के लिए कार्यालयों के चक्कर लगाने के झंझट से मुक्ति दिलाने का कार्य किया है।
पेंशन लाभार्थियों ने बताया कि उनकी पेंशन अपने आप ही चालू हो गई। विभाग के कर्मचारी उनके पास पेंशन प्राप्त करने संबंधित सहमति लेने आए थे और सहमति देने उपरांत स्वत: ही उनकी पेंशन चालू हो गई है। इस मौके पर जिप उपाध्यक्ष डीपी चौधरी, गुरदयाल सिंह, दीपक चौहान, हरीश अरोड़ा, सिद्धार्थ तिवारी, राम मेहर शास्त्री आदि मौजूद थे।