मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि गुरु साहिबान ने देश, समाज और धर्म की रक्षा करने के लिए कुर्बानियां दी है। इन कुर्बानियों के कारण आज हम खुली हवा में आजादी की सांसे ले रहे है। इन शहीदों के जीवन से युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेकर समाज और देश की निस्वार्थ भाव से सेवा करनी चाहिए।
मुख्यमंत्री मंगलवार को छटी पातशाही गुरुद्वारा साहिब में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद नायब सिंह सैनी द्वारा आयोजित वीर बाल दिवस छोटे साहिबजादों की शहादत को समर्पित समागम कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद नायब सिंह सैनी, हरियाणा के मुद्रण एवं लेखन राज्यमंत्री संदीप सिंह, विधायक सुभाष सुधा, हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया और रक्तदाताओं को बैज लगाकर व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
इसके उपरांत मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने छोटे साहिबजादे बाबा फतेह सिंह व बाबा जोरावर सिंह तथा गुरु साहिबानों की कुर्बानियों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया और समागम कार्यक्रम में श्री गुरु ग्रंथ साहिब को माथा टेका। यहां पर सांसद एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नायब सिंह सैनी, राज्यमंत्री संदीप सिंह, विधायक सुभाष सुधा व हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को तलवार व सरोपा भेंट किया।
मुख्यमंत्री ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि साहिब-ए-कमाल श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज, साहिबजादों और माता गुजर कौर की शहीदी को कभी भुलाया नहीं जा सकता। गुरु साहिबान द्वारा धर्म की रक्षा के लिए दी गई कुबार्नियों की वजह से ही आज हम खुली हवा में श्वास ले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मुगल शासकों के अत्याचार के खिलाफ सरबंस दानी श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज ने अपने दो साहिबजादों को जंग में कुर्बान कर दिया और दो साहिबजादों धर्म व कौम के लिए स्वयं को दीवार में चिनवा कर कुर्बानी दी। स्वतंत्रता के बाद सिख कौम देश व समाज के लिए विकास में अपनी अहम भूमिका निभा रही है।
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद नायब सिंह सैनी ने गुरु साहिबान की शहादत को नमन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल से ही पूरे देश में 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रुप में मनाया जाने लगा है। गुरु साहिबान ने देश और समाज की रक्षा करने के लिए अपनी कुर्बानियां दी। आज युवा पीढ़ी को इन कुर्बानियों से प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस प्रकार के समागम कार्यक्रमों से युवा पीढ़ी को देश के इतिहास, गुरु साहिबान की कुर्बानियों को जानने का अवसर मिला है। आज कुरुक्षेत्र के साथ-साथ पूरे प्रदेश में समागम कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
राज्यमंत्री संदीप सिंह ने छोटे साहिबजादों को नमन करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी को अपने प्राचीन इतिहास को फिर से याद करना चाहिए। इस इतिहास को याद करके देश और प्रदेश की सेवा के लिए आगे आना चाहिए।