हाल ही में आई राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की रिपोर्ट के बाद हरियाणा में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के खिलाफ अपराधों में बढ़ोतरी से दूसरे नंबर पर आने को लेकर केंद्र की चिंता बढ़ा दी है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अब इसकी कल चंडीगढ़ में समीक्षा करेंगे। सूत्रों की माने तो शाह प्रदेश की कानून-व्यवस्था की रिपोर्ट हासिल करेंगे।
तय कार्यक्रम के मुताबिक, शाम करीब 5 बजे सेक्टर 26 स्थित एक इंस्टीट्यूट में मीटिंग रखी गई है।
इस मीटिंग में हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद डीजीपी शत्रुजीत कपूर सहित गृह एवं पुलिस विभाग के अन्य बड़े अधिकारी मौजूद रहेंगे।
हालांकि बैठक के बारे में अभी तक विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने बैठक की पुष्टि करते हुए कहा कि वह निजी कारणों से बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे।