April 19, 2025
WhatsApp Image 2023-12-19 at 3.45.18 PM (1)

विकसित भारत संकल्प यात्रा मंगलवार को करनाल के कलामपुरा और काछवा गांव में पहुंची। यहां पर कलामपुरा गांव में मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला और काछवा गांव में बतौर मुख्यतिथि करनाल नगर निगम की मेयर रेनू बाला गुप्ता पहुंची। कार्यक्रम में पहुंचते ही उन्होंने अलग-अलग विभागों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

गांव काछवा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्यतिथि नगर निगम करनाल की मेयर रेनू बाला गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन-जन तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया है। उनकी सोच है कि आमजन सशक्त हो, उनके सशक्तिकरण के बाद ही देश विकसित हो सकता है।

इस मकसद के साथ जिला के गांव-गांव में मोदी की गारंटी वाली गाड़ी पहुंच रही है और बड़ी संख्या में आमजन सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए कार्यक्रमों में पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की डबल इंजन सरकार में निरंतर विकास कार्य हो रहे हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में बिना भेदभाव के कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि करनाल जिला में लगातार विकास कार्यों की झड़ी लगी हुई है। मुख्यमंत्री जब भी करनाल दौरे पर आते हैं, कोई न कोई विकास योजना की सौगात जिला को देकर जाते हैं। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग विभाग के कर्मचारियों को निर्देश दिए कि आमजन से जुड़ी समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण किया जाए ताकि लोगों को कम से कम परेशानी उठानी पड़े। कार्यक्रम में सीनियर डिप्टी मेयर राजेश अग्गी भी मौजूद रहे, उन्होंने लोगों को शपथ दिलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *