November 22, 2024

हरियाणा शहरी एवं स्थानीय निकाय मंत्री एवं जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति के अध्यक्ष डॉ. कमल गुप्ता की अध्यक्षता में स्थानीय पंचायत भवन में समिति की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में मंत्री के समक्ष विभिन्न विभागों से संबंधी कुल 15 मामले रखे गए, जिनमें 4 मामले पिछली बैठक से लंबित थे।

मंत्री ने कुल मामलो में से 11 मामलो का मौके पर ही निपटारा कर दिया तथा 4 शेष मामलों के समाधान के लिए अधिकारियों को पुन: जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समिति के गैर सरकारी सदस्यों द्वारा रखी गई समस्याओं पर विशेष ध्यान दें और उनका समाधान करें।

कष्ट निवारण समिति बैठक के दौरान मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने सबसे पहले पिछली बैठक से चले आ रहे मामलों की सुनवाई की और संबंधित अधिकारी द्वारा की गई कार्रवाई की रिपोर्ट प्राप्त की। लंबित मामलों में गांव शेरगढ़ टापू निवासी रोशन लाल का मामला सहकारी चीनी मिल करनाल से संबंधित था।

इस मामले की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए एमडी शुगरमिल करनाल ने बताया कि प्रार्थी के खाते में बकाया राशि का भुगतान कर दिया गया है। प्रार्थी अब पूरी तरह संतुष्ट है। इसके अलावा मिल द्वारा दोषी कर्मचारी को निलंबित किया गया और विभागीय जांच जारी है। मंत्री ने इस मामले को फाईल करने के निर्देश दिए।

इसी प्रकार से अगला मामला शेखपुरा खालसा निवासी आरती पत्नी राकेश कुमार की शिकायत पुलिस विभाग से संबंधी थी। प्रंबधक थाना घरौंडा द्वारा की तफदीस से मुकदमा की घटना में केवल आरोपी नीरज, सुनीता और अजय निवासीगण गांव शेखपुरा खालसा संलिप्त होना पाए गए। इनके विरूद्ध मुकदमा का चालान तैयार करके न्यायालय में दिया गया। मंत्री ने इस मामले को भी फाईल करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *