थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय और गरीब कल्याण के स्वप्न को साकार करने के लिए केन्द्र व प्रदेश की सरकार संकल्पबद्ध है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का जो संकल्प लिया है, उस संकल्प को हमको मिलकर पूरा करना होगा। कार्यक्रम में विधायक सुभाष सुधा ने ग्रामीणों को देश को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ भी दिलवाई।
विधायक सुभाष सुधा बुधवार को गांव रावगढ में आयोजित विकसित भारत संकल्प एवं जनसंवाद यात्रा कार्यक्रम में लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे हो चुके हैं और जब हमारी आजादी के 100 वर्ष पूरे होंगे तब हर क्षेत्र में दुनिया में भारत सर्वप्रथम हो, ये संकल्प लेने के उद्देश्य से ही विकसित भारत संकल्प यात्रा देश प्रदेश की प्रत्येक पंचायत में पहुंच रही है।
विकसित भारत का संकल्प जो हम सबने लिया है, यह संकल्प एक शब्द मात्र नहीं है, बल्कि देश के करोड़ों गरीबों को सबके बराबर लाने का एक पुनीत विचार है और इसमें हमें सबके संकल्प के बल को जोड़ना है। आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इसके तीन उद्देश्य देशवासियों के सामने रखे थे।
पहला, आजादी की लड़ाई के दौरान जाने-अनजाने सभी शहीदों को याद करना और युवा पीढ़ी को आजादी के इतिहास के साथ जोडऩा। दूसरा उद्देश्य था पिछले 75 वर्षों में देश द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों पर गौरव करना और उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढऩा। तीसरा उद्देश्य था, भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संजोकर रखना और उस पर गौरवान्वित महसूस करना।
विधायक ने कहा कि आजादी के 75 सालों में एक विकसित भारत का संकल्प लेकर 75 से 100 साल तक के 25 सालों की यात्रा में सबके सामूहिक प्रयासों से भारत को विश्व में सर्वप्रथम बनाने का संकल्प लेना भी आजादी के अमृत महोत्सव का एक उद्देश्य था।
उन्होंने कार्यक्रम में सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की योजनाओं से संबंधित स्टालों का निरीक्षण किया और बताया कि इन स्टालों के माध्यम से आमजन को केन्द्र व प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।
उन्होंने स्टालों पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कहा कि जो भी व्यक्ति उनके पास आता है उसे योजनाओं के बारे मार्गदर्शन करते हुए उन्हें योजनाओं का लाभ दिलवाने का कार्य करें। इस मौके पर सूचना, जनसम्पर्क भाषा एवं संस्कृति विभाग के कलाकारों द्वारा प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का प्रचार-प्रसार किया और ग्रामीणों को स्कीमों से सम्बन्धित प्रचार-प्रसार सामग्री भी वितरित की गई।
इस दौरान वैन में लगी एलईडी पर लघु फिल्म के तहत उपस्थित लोगों को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का संदेश व सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक किया कि पात्र व्यक्ति किस प्रकार इन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। इस अवसर पर स्वास्थ्य जांच शिविर, हेल्प डेस्क, परिवार पहचान पत्र से संबंधित समस्याओं का समाधान करने के लिए हेल्प डेस्क, सीएससी स्टाल, पीएम उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान योजना, पीला राशन कार्ड व अन्य योजनाओं को लेकर लगाए गए हेल्प डेस्क पर लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया।
कार्यक्रम में मौके पर गांव रावगढ में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 2, 7 बीपीएल राशन कार्ड सहित अन्य लाभार्थियों को भी योजनाओं का लाभ दिया गया। इस अवसर पर गांव रावगढ की सरपंच रेखा रानी, नारंग सिंह, राम मेहर शास्त्री, राम पाल पाली सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।