April 19, 2025
76262a93-921f-4c11-a7f8-7a14f09856b2

महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहते हुए चौधरी नर सिंह ढांडा ने सदैव हर वर्ग के सामाजिक उत्थान की दिशा में काम किया। उनका सपना था कि गरीब, जरूरतमंद को समाज में मुख्यधारा में बराबर सम्मान मिले।

वीरवार को राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने गांव कुराड में जननायक सेवा दल द्वारा भूतपूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी नर सिंह ढांडा की पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में शिरकत की।

रक्तदाताओं की हौंसला अफजाई करते हुए राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने उन्हें बैज लगाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सॅमानित किया। उन्होंने सामाजिक कार्यों में निरंतर काम कर रही जननायक सेवा दल संस्था की सराहना करते हुए अपने स्वैच्छिक कोष से 2 लाख रूपए देने की घोषणा की।

रक्तदान शिविर में 28 युवाओं ने रक्तदान कर पुण्य कमाया। इस मौके पर संस्था के प्रधान मनजीत बूरा, महाबीर जांगडा, धर्मेन्द्र भुल्लर, हिम्मत गिल, दिलबाग चहल, राममेहर शर्मा, रणधीर सिंह, लाभ सिंह, सतबीर गिल, दिनेश शर्मा, भारद्वाज, मोतीलाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *