November 22, 2024

इन्द्री के विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि भारत सरकार द्वारा महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया है, जोकि एक ऐतिहासिक फैसला है। सरकार के इस निर्णय से महिलाओं को राजनैतिक क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।

उन्होंने आम जनता को आह्वान किया कि वे कन्या भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराध को रोकने में सहयोग करे तथा बेटा और बेटी के भेदभाव को मिटाए। बेटियों को भी बेटे की तरह जीवन में आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करे।

विधायक रामकुमार कश्यप मंगलवार को मॉडल संस्कृति राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेलवे रोड करनाल में आयोजित महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शिक्षा विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के आपसी सहयोग से जिला प्रशासन के दिशा निर्देशानुसार सामुदायिक कार्यक्रम के तहत बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।

विधायक ने मां सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शभारंभ किया तथा स्कूली छात्राओं ने अपनी मधुर वाणी से सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इस अवसर पर विधायक ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत प्रशासन द्वारा की गई जागरूकता मैराथन को झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह मैराथन मॉडल संस्कृति राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्याालय रेलवे रोड करनाल के प्रांगण से शुरू होकर रामगढिय़ा चौंक, हांसी चौंक, रघुनाथ मंदिर वाले क्षेत्र से होते हुए वापिस इसी स्कूल के प्रांगण में समाप्त हुई।

कार्यक्रम में महिलाएं जिन्होंने अपने जीवन में कड़ा संघर्ष करते हुए आज वे अपने जीवन में आत्मनिर्भर हैं, उनके जीवन के संघर्ष की कहानी पर एक डॉक्यूमेंट्री भी बालिकाओं को दिखाई गई ताकि बालिकाएं उनसे भी प्रेरित होकर अपने जीवन में संघर्ष करते हुए आगे बढ़े।

कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत महिलाओं व बच्चों से संबंधित चल रही विभिन्न स्कीमों तथा बाल संरक्षण संस्थाओं के बच्चों द्वारा बनाए गए पेंटिंग व आर्ट एंड क्राफ्ट इत्यादि से संबंधित स्टॉल भी लगाई गई जिनका अवलोकन विधायक ने किया और प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *