महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बीते साढ़े नौ साल के दौरान गांव-गांव, शहर, शहर वंचित, गरीब उत्थान को लेकर जो कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई हैं, वो आमजन के जीवन मे बदलाव का बड़ा माध्यम बन रही हैं।
उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मोदी की गांरटी की गाड़ी हर जरूरतमंद के उत्थान करने की गारंटी के तौर पर जनता के बीच पहुंच रही है।
शनिवार को कलायत हलके के गांव किठाना में महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों के साथ किए जा रहे संवाद में ऑनलाइन जुड़ीं।
राज्यमन्त्री कमलेश ढांडा ने किठाना के सरकारी स्कूल परिसर में प्रशासन के अधिकारियों, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों व ग्रामीणों संग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुना। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को विकसित भारत के संकल्प के साथ आगे बढ़ाने का जो संकल्प किया है, उसमें देश की जनता-जनार्दन को अपना समर्थन देकर उनके हाथ मजबूत करना है।
उन्होंने कहा कि आज भेदभाव की नीति को छोड़कर देश अब विकास की नीति पर आगे बढ़ चुका है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवा, किसान, महिला से लेकर गरीब उत्थान को लेकर गंभीर हैं और उनकी ऐसी भावना उनके साढ़े नौ साल के शासन के दौरान देखने को भी मिलती है।
ढांडा ने कहा कि नारी शक्ति को सशक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न केवल उन्हें सामाजिक, शैक्षिक स्तर पर मजबूत बनाने पर जोर दिया है, बल्कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम के तहत महिलाओं को राजनीतिक तौर पर भी मजबूत बनाने का काम किया है।
आज का हमारा युवा अपनी प्रतिभा के बूते और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं के सहयोग से स्वरोजगार स्थापित करते हुए आत्मनिर्भर बन रहे हैं और अपने साथ बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार देने का माध्यम बन रहे हैं।
राज्यमन्त्री कमलेश ढांडा ने कहा कि किसानों को बीज से बाजार तक सहयोग करने व उनकी प्रकृति या अप्राकृतिक तरीके से होने वाले नुकसान को लेकर होने वाली चिंता को हरने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानो को आर्थिक तौर पर सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।