पिछले कुछ दिनों से चल रही खिलखिलाती धूप के बीच एक बार फिर मौसम बदलने का अनुमान है। पहले भी हरियाणा के कईं इलाकों में बेवजह बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है।
राज्य में फिर से पश्चिमी विश्वोभ पैर पसारने वाला है, क्योंकि मौसम विभाग की ताजा जानकारी इसी बात की ओर इशारा कर रही है जिस वजह से हरियाणा का मौसम एक बार फिर करवट लेगा।
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग ने हरियाणा के मौसम को लेकर अपना पूर्वानुमान बताया है। विभाग का कहना है कि हरियाणा में अब 9 मार्च तक मौसम के परिवर्तनशील रहने की संभावना है।
पश्चिमी विश्वोभध के आंशिक प्रभाव की वजह से 6 और 7 मार्च को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम हवाएं चलने की संभावना है। जिस वजह से पश्चिमी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बादलों की गड़गड़ाहट और हल्की बारिश होने की भी संभावना बनी रहेगी।
मगर बाद में 8 और 9 मार्च को मौसम सामान्य रूप से शुष्क रहेगा और दिन के तापमान में मामूली वृद्धि होने की भी आशंका है. मौसम विभाग ने आगे बताया है कि रात का तापमान सामान्य के करीब रहने के आसार हैं
आईएमडी चंडीगढ़ के मुताबिक एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 2 मार्च से इस क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है और हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की बौछारें ला सकता है.