April 19, 2025
Pic 3

विज ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को भी मिल रहा है, चाहे उसमें सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना के तहत वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, दिव्यांग भत्ता, विधवा पैंशन या अन्य किसी प्रकार की पैंशन योजना शामिल हो। आयुष्मान योजना के तहत जिस व्यक्ति की आय 1.80 लाख से कम है, उनका आयुष्मान कार्ड बनाने का काम किया गया है। इसका अब दायरा बढ़ाकर तीन लाख रुपये किया गया है। जिस व्यक्ति की वार्षिक आय तीन लाख रुपये है, वह 1500 रुपये की राशि जमा करवाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से पांच लाख रुपये तक का इलाज निःशुल्क किया जा रहा है। हरियाणा में चिरायु योजना के तहत हर नागरिक के स्वास्थ्य का रिकॉर्ड रखा जा रहा है ताकि यदि किसी व्यक्ति को कोई बीमारी हो, तो उसका प्रारम्भिक चरण में पता लगाकर उसका इलाज किया जा सके। अब कोई भी व्यक्ति पैसे के अभाव में इलाज से वंचित नही है।

इससे पहले देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वी.सी. के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारम्भ करते हुए सभी को अपना शुभ संदेश भी दिया। गांव खतौली में आयोजित कार्यक्रम में गृह एवं स्वास्थ्य अनिल विज का यहां पंहुचने पर स्वागत समिति व अन्य गणमान्य लोगों ने पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया।

कार्यक्रम के दौरान जिला सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग अम्बाला की भजन मंडली ने गीतों व भजनों के माध्यम से सरकारी की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर जिन लोगों को योजनाओं का लाभ मिला है, चाहे उसमें आयुष्मान कार्ड, कृषि विभाग से सम्बन्धित योजना का किसी किसान को लाभ मिला है, या स्वास्थ्य विभाग से जिस योजना का लाभ मिला है, उन लाभार्थियों ने योजना का लाभ मिलने का अनुभव सांझा करते हुए सरकार का आभार भी व्यक्त किया।

योजनाओं के संबंध में लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस मौके पर 20 विभागों द्वारा स्टाल के माध्यम से सरकार की योजनाओं की दी जा रही जानकारी का भी अवलोकन किया और निर्देश दिए कि जो भी व्यक्ति योजना का लाभ लेने से किसी कारणवश वंचित रह गया है, उसका मार्गदर्शन करते हुए उन्हें योजनाओं का लाभ दिलवाएं। इस मौके पर गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी किया।

गृह मंत्री ने अंबाला के गांव बरनाला में भी संकल्प यात्रा कार्यक्रम में किया शिरकत

बॉक्स- विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दोपहर बाद गांव बरनाला में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलवाते हुए भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए मिलकर कार्य करने बारे कहा। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम देश की तकदीर बदलने का काम करेंगे। हमें अपने देश को स्वर्णिम देश बनाने का काम करना है।

देश में लगभग 2.50 लाख गांवों में इन यात्राओं के माध्यम से दी जाएगी योजनाओं की जानकारी – विज

उन्होंने इस मौके पर उपस्थित ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरे हिन्दुस्तान में आज से विकसित भारत संकल्प यात्राओं का शुभारम्भ हुआ है। हिन्दुस्तान में लगभग 2.50 लाख गांवों में यह यात्राएं आयोजित करके आमजन को केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के बारे में जानकारी दी जायेगी। गांव बरनाला में आयोजित कार्यक्रम में भी गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री ने विभागों द्वारा लगाए गये स्टालों का अवलोकन किया तथा उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं बच्चों को सम्मानित करने का भी काम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *