अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने कहा कि नौ साल के कार्यकाल में भाजपा-जजपा सरकार पूरी तरह से फेल रही है। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने हर वर्ग का जमकर शोषण किया है। इसी वजह से आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव में इस सरकार का सूपड़ा साफ होना तय है।
कुमारी सैलजा सोमवार को यहां पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। इससे पहले कुमारी सैलजा ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजकुमार गामा के निधन पर शोक जताया। उन्होंने कहा कि गामा जी ने लंबे समय तक पार्टी की सेवा की। उनकी सेवाओं को हमेशा याद रखा जाएगा।
इसके बाद कुमारी सैलजा ने कांग्रेसी नेत्री निर्मला संधू के बेटे संग्राम सिंह के निधन पर भी गहरा शोक जताया। तत्पश्चात कुमारी सैलजा ने जिला सुचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धरमेंदर शर्मा की माता के निधन पर उनके निवास स्थान पर शोक व्यक्त किया और परिवार को सांत्वना दी ! बाद में उन्होंने कांग्रेसी नेता जनार्दन ठाकुर के आवास पर उनकी बेटी के विवाह को लेकर हार्दिक शुभकामनाएं दी।
बादशाही बाग गुद्वारा में टेका मत्था
श्री गुरू नानक देवी जी के प्रकाश पर्व पर सोमवार को प्रदेश कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने अंबाला शहर के बादशाही बाग गुरद्वारा में मत्था टेककर आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि गुरू नानक देव जी महाराज ने लोगों को सच की राह पर चलना सिखाया है। उन्होंने कहा कि हम सभी को उनकी शिक्षाओं पर चलकर समाजसेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गुरू नानक देव महाराज की वजह से ही सिख समाज पूरी दुनिया में उनके पैगाम को पहुंचा रहा है।
हर वर्ग का हो रहा है शोषण
कुमारी सैलजा ने कहा कि देश की जनता के लिए खाद्यान्नों का उत्पादन करने वाले किसानों पर चौतरफा मार पड़ रही है। किसानों को न तो फसलों के भाव मिल रहे हैं और न ही खाद, बीज, स्प्रे आदि की विश्वसनीय क्वालिटी नहीं मिल रही है।
नकली खाद-बीज व कीटनाशकों के कारण किसानों की फसलें बर्बाद होकर रह गई है ऊपर से सरकार ने फसलों का फसल बीमा करना ही बंद कर दिया ह। इतना ही नहीं बैंकों ने फसल बीमा की राशि किसानों के खातों में से काटकर सरकार को भेज दी है।