April 15, 2025
theft

जुलाना की नई अनाज मंडी की लाठर ट्रेडिंग कंपनी की दुकान से गल्ला तोड़कर 232300 रूपये अज्ञात द्वारा चोरी कर लिए गए मिली जानकारी के अनुसार दुकान का मालिक मंडी में धान की बोली करवा रहा था उस समय अज्ञात युवक दुकान में घुस गया और दुकान का गल्ला तोड़कर 232300 रूपये चोरी करके ले गया जिसके चलते उसने इसकी सूचना जुलाना पुलिस को दी पुलिस द्वारा दुकान की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है ताकि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जा सके

चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसमें युवक चोरी करता हुआ नजर आ रहा है. मंडी की आढ़ती अनिल कुमार ने बताया कि मैं अनाज मंडी के प्लेटफार्म पर धान की बोली करवा रहा था इस समय एक अज्ञात युवक दुकान में घुस आया और दुकान का गला फाड़ कर 232300 रुपए चोरी करके फरार हो गया हमने जब दुकान पर आकर देखा तो दुकान का जो गला था वह उखड़ा हुआ पाया और चेक किया तो उसमें रखे 232300 चोरी हुए पाए  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *