November 23, 2024

करनाल के डीसी अनीश यादव ने कहा कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत कैलाश-कुंजपुरा रोड पर बन रहे एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम का निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। अत्याधुनिक सविधाओं से सुसज्जित इस स्टेडियम की सौगात जल्द ही करनाल वासियों को मिलेगी। गुरुवार को डीसी अनीश यादव ने इस स्टेडियम का दौरा किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

डीसी अनीश यादव ने कहा कि इस स्टेडियम में दिन ही नहीं बल्कि रात में भी प्रैक्टिस की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि स्टेडियम को हॉकी फैडरेशन आफ इंडिया के नियमों के मुताबिक हरियाणा के खेल विभाग के परामर्श से बनाया गया है। इसमें मुख्य हॉकी स्टेडियम व प्रैक्टिस ग्राउंड बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सिंथेटिक ट्रफ को विदेश से मंगाया गया है।

इसके अतिरिक्त वीआईपी व अन्य गैलरी भी बनाई गई है। उन्होंने स्टेडियम के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाने के भी निर्देश दिए। डीसी अनीश यादव ने कहा कि मैदान में पानी की बौछार के लिए स्टेडियम में वाटर कैनन लगाई गई है। उन्होंने कहा कि इस स्टेडियम से युवाओं को बहुत लाभ मिलेगा। बता दें कि इस हॉकी स्टेडियम को करीब 7 एकड़ में बनाया गया है।

सेक्टर 32 स्थित इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का किया दौरा
डीसी अनीश यादव ने स्मार्ट सिटी के अंतर्गत करनाल के सेक्टर-32 में बन रहे इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का भी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्विमिंग पूल और बैडमिंटन व स्क्वैश कोर्ट के कार्यों का निरीक्षण कर प्रगति का जायजा लिया।

उन्होंने स्ट्रक्चर से जुड़ी ट्रस को लगाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने ओलम्पिक आकार के 2 स्वीमिंग पूल के स्ट्रक्चर तैयार हो गए हैं। बड़ा पूल 50 बाई 25 मीटर तथा छोटा वॉर्म अप पूल 25 बाई 21 के आयताकार में बनाया गया है। इसके साथ ही बिल्डिंग के काम भी चल रहा है, जिसमें उक्त खेलों के कोर्ट बनकर तैयार होंगे।

शौचालय व जिम की सुविधा भी रहेगी। उन्होंने निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि से भी बात की और प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। डीसी अनीश यादव ने कर्ण स्टेडियम में चल रहे निर्माण कार्यों व शक्ति कॉलोनी में चल रहे निर्माण कार्यों का भी दौरा किया और निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *