पलवल के होडल इलाके में हरियाणा पुलिस की सीआइए शाखा ने राष्ट्रीय राजमार्ग उझीना ड्रेन के निकट हरे नारियल से भरे एक ट्रक से गांजा पत्ती बरामद की है।
पुलिस ने इस मामले में आधा दर्जन आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक आरोपित दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ में सहायक उप-निरीक्षक के पद पर तैनात है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों के पास से एक कार और पिस्टल भी बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार दुग्गल ने बताया कि दौरान-ए-गश्त पुलिस को सूचना मिली कि ओडिशा से चला एक ट्रक जिसमें भारी मात्रा में गांजा पत्ती भरी हुई है। थोड़ी देर में ट्रक पलवल से होते हुए फिरोजपुर झिरका (नूंह) जा रहा है। ट्रक के आगे एक कार पायलेट के तौर पर चल रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने नाकाबंदी करके ट्रक को रोक लिया।
जब उसकी तलाशी ली गई तो उसमें हरे नारियल भरे हुए मिले, लेकिन पुलिस के पास मामले की पक्की सूचना थी। लिहाजा, उसने दोबारा तलाशी ली तो नारियलों के बीच में गांजा पत्ती के 44 पैकेट बरामद हुए, जिनका कुल वजन 1369.75 किलोग्राम निकला। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि काबू किए गए आरोपित मिलकर नशे का व्यापार करते हैं।
पकड़े गए आरोपित: गांजा पत्ती के साथ पकड़े गए आरोपितों की पहचान मोहम्मद निवासी गांव खेडली नानु (राजस्थान), आसिफ निवासी बाबुपुर (पलवल), शोयब और आस मोहम्मद निवासी सुल्तानपुर (जिला नूंह), लखपत निवासी दोहा, तौफिक निवासी भुडकी नंगली (नूंह) के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपित शोयब दिल्ली पुलिस में सहायक उप-निरीक्षक के पद पर तैनात है। तलाशी में उसके पास से एक पिस्टल बरामद हुई है।