वाहन चालकों को सर्दी के मौसम में अपने वाहनों को चलाते समय अतिरिक्त सावधानी बरतने और यातायात से संबंधित कुछ जरूरी हिदायतों का पालन करने के निर्देश दिए हैं। श्री भोरिया ने कहा कि सर्दी के मौसम में कोहरे की वजह से सड़क हादसों की संभावना चालीस फीसदी तक बढ़ जाती है लिहाजा सावधानी बरतनी बेहद आवश्यक है।
सुरक्षित ड्राइविंग से सड़क हादसों पर बहुत हद तक रोक लगाई जा सकती है। अत: जिला के सभी वाहन चालकों को सुरक्षित ड्राइविंग के लिए सावधानियां जरूर अपनानी चाहिए । इस सम्बन्ध में दुर्घटना से बचाव के लिए जिला पुलिस ने की एडवाइजरी जारी की है।
इस बारे मे जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि सर्दी के मौसम में धुन्ध पडने से सडकों पर दृश्यता कम हो जाती है जिस कारण वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने का अंदेशा बढ जाता है। आम दिनों की अपेक्षा धुन्ध के मौसम में वाहन चालको को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जल्द ही जिला पुलिस द्बारा वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने के अभियान की शुरुआत की जाएगी।
भोरिया ने बताया कि जिला यातायात पुलिस सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर इस अभियान की शुरुआत करेगी जिसमें सडको पर चलने वाले छोटे–बडे, कमर्शियल वाहन तथा ट्रैक्टर-ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई जाऐगी। इस अभियान के तहत वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक भी किया जाऐगा व धुंध के मौसम में कम दृश्यता के चलते दुर्घटना न हो इसके लिए जागरूक किया जाऐगा ।
जानकारी देते हुए श्री भोरिया ने बताया जैसे जैसे सर्दी बढेगी वैसे-वैसे कोहरा भी बढेगा जो कोहरे के कारण सबसे अधिक सडक दुर्घटना होने की आशंका रहती है। कोहरें के कारण अक्सर आगे वाले वाहन नजर नहीं आते है जिस वजह से वाहन सडक दुर्घटना का शिकार हो जातें हैं।
हमें कोहरे के कारण ज्यादा अधिक सावधानी बरतनी चाहिए जैसें की फॉग लाइट का प्रयोग करना और कम स्पीड में वाहन चलाना क्योंकि कम स्पीड रहने पर यदि अचानक कोई सामने वाहन भी आ जाए तो बचाव हो सकता है। अधिक स्पीड रहने पर बचाव करना असंभव होता है । जब तक ब्रेक लगाई जाती है तब तक टक्कर हो जाती है ।
कोहरे वाहन चलाने के दौरान क्या करें
- यातायात के सभी नियमों को हर हाल में पालन करें एवं कोहरे के दौरान सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं ।
- इंडीकेटर का लगातार प्रयोग करें ।
- घने कोहरे में सड़क पर दाईं तरफ पेंटेड रोड मार्क और डिवाइडर के आधार पर आगे बढ़ें ।
- वाहन पर रेडियम स्टीकर्स जरुर लगाएं ।
- कोहरे में आगे जा रहे वाहन से अपने वाहन को उचित दूरी पर रखें ।
- वाहन में फॉग लाइट जरुर लगवाएं ।
- मोड़ पर मुडते समय विशेषकर गलियों और तीखे मोड़ पर हमेशा हॉर्न बजाएं, ।
- लिंक मार्ग से हाईवे पर जाते वक्त सड़क के दोनों ओर जरूर देखें ।
- जहां तक संभव हो कोहरे में सड़क पर निकलने से बचें। बहुत आवश्यक होने पर कोहरे में अपने वाहन को लेकर निकलें।
- वाहन की हेडलाइट्स को हाई बीम पर न रखें ऐसा करने से कोहरे में रोशनी बिखर जाती है और सामने कुछ नजर नहीं आता
- हेडलाइट्स लो बीम पर रखें, इससे देखने में आसानी होगी और दूसरों को आपकी गाड़ी की सही स्थिति का पता चल सकेगा।
कोहरे के दौरान क्या न करें
- वाहन कभी बीच सड़क पर रोककर खड़ा न करें ।
- ओवरलोड करके वाहन न चलाएं ।
- वाहन चलाते समय चालक फोन पर बात न करें । वाहन में किसी प्रकार का म्यूजिक न बजाएं ताकि अन्य वाहनों के हार्न की आवाज आसानी से सुनाई दे सके।
- क्षमता से ज्यादा समय तक वाहन न चलाएं ।
- नशा करके या किसी दवाई का सेवन करके वाहन न चलाएं ।
- कोहरे में आगे चल रहे किसी वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास न करें।
- कोहरे में चालक अपने वाहन की गति धीमी रखें । धीमी गति से न केवल स्वयं बल्कि दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते हैं।
आमजन से अपील करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने कहा कि खुद को सुरक्षित रहना व दूसरों को सुरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेवारी है । किसी भी नागरिक के नोटिस में कोई सड़क हादसा आए तो तुरंत पुलिस हैल्पलाईन डायल-112 पर सूचित करें, पुलिस तुरंत मदद को पहुंचेगी। सड़क हादसों के बारे में कोई भी सूचना हरियाणा पुलिस की ट्रैफिक हैल्पलाइन नंबर 1073 या जिला पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल रुम नंबर 1095 पर काल करके भी सूचना दी जा सकती है।