हरियाणा के नूंह में महिलाओं पर हुए पथराव की घटना के बाद राज्य महिला आयोग की तरफ से SP को पत्र लिखकर मामले में कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।
आयोग की अध्यक्ष की तरफ से SP को लिखा गया कि उपरोक्त विषय पर आपका ध्यान कुआं पूजन कर लौट रही महिलाओं पर शरारती तत्वों द्वारा किया पथराव पर दिलवाना चाहूंगी, जोकि एक अत्यंत गंभीर और संवेदनशील विषय है।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए हरियाणा राज्य महिला आयोग अधिनियम-2012 के नियम 10 (1) के तहत आपको निर्देश दिए जाते हैं कि आप इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले की विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट आयोग को 3 दिन के अंदर-अंदर भिजवाना सुनिश्चित करें।
नूंह शहर के वार्ड नंबर-10 के रहने वाले दीपू का हाल ही में बेटा हुआ था। गुरुवार को रात करीब 8:20 बजे हिंदू रीति रिवाज के अनुसार करीब 100 महिलाएं कैलाश मंदिर पर कुआं पूजन के लिए जा रही थी। महिलाओं के मुताबिक जाते वक्त उन पर किसी ने एक-दो पत्थर फेंक दिए।
जिनको अनदेखा करते हुए महिलाएं कुआं पूजन करने चली गई, लेकिन इसके बाद वापस आते वक्त शहर के बड़े मदरसे से उन पर फिर कुछ शरारती तत्वों ने पत्थर फेंक दिए। जिसमें कई महिलाओं को चोट आई। घटना की सूचना मिलते ही महिलाओं के परिजन व शहर के लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद तनाव पैदा हो गया।
मामला दो समुदायों में होने के कारण तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करने की कोशिश की, लेकिन पीड़ित परिवार व शहर के कुछ लोगों ने इस घटना का विरोध किया।
इसके बाद तनाव की स्थिति बन गई। हालांकि स्थिति को भांपते हुए एसपी नरेंद्र बिजारनिया ने खुद मोर्चा संभाला और लोगों को शांत करा दिया। शुक्रवार को इस घटना के विरोध में मार्केट भी बंद हो गई थी।