हरियाणा में हैफेड की ओर से मक्का की खरीद जारी है। इसके लिए राज्य सरकार 11 जिलों में 19 मंडियां/खरीद केंद्र खोले गए हैं। हैफेड की ओर से निर्देश जारी कर किसानों से अपील की गई है कि जो किसान अभी तक अपनी फसल नहीं बेच पाए हैं, वे 15 नवंबर 2023 तक अपनी फसल मंडी में ला सकते हैं।
हैफेड के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि हैफेड एक सहकारी प्रसंघ है जो हरियाणा के किसानों से गेहूं, धान, मक्का सरसों, बाजरा, सूरजमुखी, चना, मूंग आदि की खरीद करने वाली हरियाणा की सबसे बड़ी राज्य खरीद एजेंसी बन गई है।
हैफेड ने पहले ही भारत सरकार के उचित औसत गुणवत्ता (एफएक्यू) विनिर्देशों के अनुरूप न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर मक्का की खरीद के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। मक्का की खरीद हेतु राज्य सरकार अंबाला शहर, नारायणगढ़, मुलाना, शहजादपुर, फतेहाबाद, जींद, कैथल, करनाल, लाडवा, पिहोवा, शाहबाद, बाबैन, पंचकूला, बरवाला, रायपुर रानी, पानीपत, खरखौदा, जगाधरी और सिरसा में 19 मंडियां/खरीद केंद्र खोले गए हैं।
जो किसान फसल बेचने से रह गए हैं, वे किसान किसी भी असुविधा से बचने के लिए भारत सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार अपनी मक्का उपज 15 नवंबर 2023 तक मंडियों/खरीद केंद्रों में ला सकते है।