जब भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद नायब सिंह सैनी ने कार्यकर्ता मुकेश की दुकान पर पहुंचे और यहां पहुंचकर कार्यकर्ताओं की थकान उतारने के लिए स्वयं चाय बनाई और उबाल-उबालकर कार्यकर्ताओं को भी पिलाई।
सांसद के इस अंदाज को देखकर सभी कार्यकर्ता आश्चर्यचकित रह गए। सभी ने मिलकर चाय पी और थकान उतार कर हिसार की तरफ रवाना हो गए।
भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष एवं कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के सांसद नायब सिंह सैनी हिसार में कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए जा रहे थे। जब वह जींद से आगे हिसार रोड पर पहुंचे तो वहां पर भाजपा के कार्यकर्ता मुकेश की याद आई और वे मुकेश से मिलने के लिए रामराय बस स्टैंड पर पहुंच गए।
यहां पर पार्टी कार्यकर्ता मुकेश से मुलाकात की और हल्के के कार्यकर्ताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस बातचीत के दौरान सांसद स्वयं खड़े हुए और चाय बनाने लगे। सांसद ने बातचीत करते-करते चाय को बार-बार उबाला और अपनी तथा कार्यकर्ताओं की थकान उतारने के लिए सबको कडक़ चाय भी पिलाई। यह वाक्य भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा का विषय बन गया और सोशल मीडिया पर भी चाय बनाने की फोटो वायरल हो गई।
सांसद नायब सिंह सैनी ने अपने प्रदेश महामंत्री डा. पवन सैनी और अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं को साथ लेकर दीपावली के पर्व पर दूसरों के घरों को दीपों के माध्यम से जगमगाने वाले प्रजापति परिवार के पास पहुंचे।
यहां पहुंचने पर सांसद नायब सिंह सैनी ने परिवार के मुखिया को सम्मानित किया और सभी कार्यकर्ताओं को मिट्टी से बने दीपक खरीदने की अपील भी की है। उन्होंने कहा कि सभी मिट्टी से बने दीपक खरीदेंगे और दीपावली के दिन अपने घरों में रोशन करेंगे। इन दीपकों को खरीदने से प्रजापति परिवारों के घरों में भी रोशनी होगी।