मुख्यमंत्री मनोहर लाल 8 व 9 नवंबर को यमुनानगर जिले के सढौरा व जगाधरी विधानसभा के 6 गांवो मे जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित करेगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 8 नवंबर को पहला कार्यक्रम हथनीकुंड बैराज पर वाटर स्पोट्र्स और पर्यटन से जुड़ी गतिविधियों की शुरुआत करेगें।
उसके उपरांत करीब दोपहर 12 बजे प्रतापनगर की आईटीआई परिसर मे जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर लोगो की समस्याएं सुनेगे। उसके बाद सायं 3 बजे छछरोली के राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल परिसर मे जनसंवाद कार्यक्रम करेगे व सांय 5 का जनसंवाद कार्यक्रम राजकीय आर्दश सीनियर सैकण्डरी स्कूल परिसर जगाधरी में होगा।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री का पहला जनसंवाद कार्यक्रम 9 नवंबर को करीब 10 बजे पाबनी कला में किसान ताज पैलस के नजदीक आयोजित किया जाएगा। अगला कार्यक्रम करीब दोपहर 12 बजे के बाद बिलासपुर राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल के खेल मैदान मे होगा और सायं 3 बजे से सढौरा के राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल परिसर मे होगा। इन सभी कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री लोगो की समस्याएं सुनकर सीधा संवाद करेगे।
उन्होंने बताया कि शनिवार को इन कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की टीम ने मुख्यमंत्री के एडीसी हितेश कुमार के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यक्रमों की तैयारियों के लिए आवश्यक जानकारी भी दी। जगाधरी के कार्यक्रम को लेकर मेयर मदन चौहान ने भी अपने सुझाव रखे तथा सढौरा विधानसभा के गांव के कार्यक्रमों के लिए पूर्व विधायक बलवंत सिंह ने भी प्रशासन के अधिकारियों के सामने सुझाव रखे।