November 24, 2024

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा की खेल नीति सारे देश में सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है और दूसरे राज्य भी इसका अनुसरण कर रहे हैं। हरियाणा में ऑलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 6 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की जाती है और इसके साथ-साथ नौकरी दिए जाने का भी प्रावधान है।

गृह मंत्री अनिल विज शुक्रवार देर सांय अम्बाला छावनी के वार हीरोज मेमोरियल स्टेडियम के जिम्नास्टिक हाल में 37वीं नेशनल गेम्स में जिम्नास्टिक के पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित कर रहे थे। इससे पहले उनके यहां पहुंचने पर अम्बाला छावनी के एसडीएम सतिन्द्र सिवाच, जिम्नास्टिक एसोसिएशन के पदाधिकरियों व अन्य ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिनंदन भी किया।

गृह मंत्री अनिल विज ने इस मौके पर 37वीं नेशनल गेम्स में विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खेल हमारा शौक ही नहीं बल्कि यह हमारी आवश्यकता है क्योंकि युवाओं की जो सकारात्मक उर्जा है, वह कहीं भटक ना जाए। जिस प्रकार से आज नशे का बहुत ज्यादा दुष्प्रभाव हो रहा है। अनेकों बच्चे इसके चंगुल में फसकर अपनी जिंदगी को खराब कर रहे हैं, ऐसे समय में उनको बाहर लाने के लिए खेल ही एक बड़ा उत्तम साधन है। वह मानते हैं कि खिलाड़ी स्वस्थ व तंदुरुस्त रहेगा तो वह अच्छा प्रदर्शन करता है और बुराईयों को अपने पास भी नहीं आने देता।

नेशनल गेम्स जिम्नास्टिक में अम्बाला के योगेश्वर सिंह ने तीन स्वर्ण पदक व दो कांस्य पदक तथा साहिल यादव व रोहित कुमार ने एक-एक कांस्य पदक जीतकर अम्बाला का नाम रोशन करने का काम किया है। इन सभी खिलाड़ियों को गृह मंत्री अनिल विज ने सम्मानित करते हुए योगेश्वर सिंह को एक लाख एवं अन्य दो खिलाड़ियों को 50-50 हजार रुपए अपने स्वैच्छिक कोष से देने की घोषणा की।

खेलते हुए खिलाड़ी का हौंसला बढ़ाने में हमारा महत्वपूर्ण योगदान होना चाहिए : मंत्री अनिल विज

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि खिलाडिय़ों को आगे बढाने के लिए जहां इन्फ्रास्ट्रक्चर बेहतर होना चाहिए वहीं खेलते हुए खिलाडियों का हौसला बढ़ाने में हमारा महत्वपूर्ण योगदान होना चाहिए। उन्होने इसका उदाहरण बताया कि वह ब्राजील में ऑलम्पिक देखने गया था, तब साक्षी मलिक का मुकाबला चल रहा तो और वह भी उस दौरान वहां मौजूद थे। मुकाबले में साक्षी मलिक पीछे चल रही थी, केवल 18 सेकेंड ही रह गए थे, तो सबसे पहले उन्होंने साक्षी मलिक को प्रोत्साहित करते हुए आगे बढऩे के लिए कहा जिसके बाद वहां वहां पर मौजूद के लोगों ने भी उसे प्रोत्साहित करते हुए उसका हौसला बढ़ाया और साक्षी मलिक ने बाजी पलटकर जीत हासिल कर ली। गृहमंत्री ने कहा कि जब उनके पास खेल विभाग था तो उन्होंने खेल नीति बनवाई और इस खेल नीति को बनाने से पहले सभी खिलाड़ियों को, चाहे वह किसी भी खेल से सम्बन्धित थे, उन्हें बुलाया, उनके सुझाव जाने। जो भी उन्होंने सुझाव दिए, नियमानुसार उन्हें खेल नीति में शामिल किया गया और इसका परिणाम है कि आज हरियाणा की खेल नीति सारे देश में सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है।

हरियाणा की माटी में खेल है तथा हरियाणा के खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा पदक जीतकर हरियाणा का नाम रोशन किया : अनिल विज

गृहमंत्री ने यह भी कहा कि ऑलम्पिक में गोल्ड मैडल जीतने वाले खिलाडी को 6 करोड़ रुपये की राशि प्रोत्साहन के रूप में दी जाती है। इसके साथ-साथ नौकरी दिए जाने का भी प्रावधान है। आज हरियाणा की खेल नीति की सभी जगह सराहना हो रही है। हरियाणा की मिट्टी में खेल है तथा हरियाणा के खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा पदक जीतकर हरियाणा व देश का नाम रोशन करने का काम किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व्यक्तिगत रूप से खेलों पर ध्यान देते हैं। कोई भी खिलाडी चाहे वह किसी भी खेल से सम्बन्धित हो, मेडल जीतता है तो सबसे पहले वह उसे मुबारकबाद देते हैं। एशियार्ड गेमों में भी उन्होंने खिलाड़ियों को मुबारकबाद देते हुए उनकी पीठ थपथपाई थी। उसी प्रकार हरियाणा में भी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने खिलाडियों के लिए खजाने का ताला खोल रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *