हरियाणा सरकार द्वारा वीरवार को राज्य सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में करनाल जिला में आयोजित अंत्योदय महासम्मेलन में सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं
संस्कृति विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी एक बड़ा आकर्षण का केंद्र रही। केंद्रीय गृह एवं
सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व अन्य गणमान्य अतिथियों के
साथ प्रदर्शनी का अवलोकन किया। विभाग द्वारा लगभग 8000 वर्ग फुट एरिया में लगाई गई इस भव्य प्रदर्शनी में अंत्योदय परिवारों के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदर्शित की गई।
इस प्रदर्शनी की सबसे खास बात यह रही कि बड़ी बड़ी एलईडी स्क्रीन पर कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदर्शित की गई और अंत्योदय परिवारों के लिए सबसे अधिक प्रभावी 9 योजनाओं पर आधारित 9 सेल्फी प्वॉइंट बनाए गए। अंत्योदय परिवारों के सदस्यों ने भी 100-150 ग्रुप के अनुसार प्रदर्शनी का अवलोकन किया और सेल्फी प्वॉइंट पर सेल्फी खींच कर प्रदर्शनी का आनंद लिया।
9 मुख्य योजनाएं
अंत्योदय- वंचित को दिया उनका हक
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत परिवार पहचान पत्र के डेटा की मदद से 1
लाख रुपये से कम वार्षिक आय परिवारों की पहचान की। 4 चरणों में 882 अंत्योदय मेला दिवसों में 1,04,169 में से 44,546 ऋण स्वीकृत। 5,001 परिवारों को वेतन रोजगार, 3,209 को कौशल प्रशिक्षण व 1630 को मानदेय दिया। सरकार ने प्रदेश के हर परिवार की वार्षिक आय कम से लाख 80 हजार रुपये करने का लक्ष्य रखा है।
सबके लिए सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं, आयुष्मान भारत / चिरायु योजना
आयुष्मान भारत/चिरायु योजना में 1.80 लाख रुपये तक वार्षिक आय वाले परिवारों को भी 5
लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है। अब हरियाणा सरकार ने इसमें 3 लाख रुपये तक वार्षिक आय वाले परिवारों को भी 1500 रुपये वार्षिक अंशदान के साथ यह सुविधा दी है। अब तक 87 लाख आयुष्मान भारत / चिरायु कार्ड बनाए जा चुके हैं और 8.56 लाख मरीजों के
इलाज के लिए 1088 करोड़ रुपए की क्लेम दिए गए।
अपना घर सपनों का घर, प्रधानमंत्री आवास योजना हरियाणा में प्रधानमंत्री आवास योजना में शहरों में 67,649 मकान बनवाने का लक्ष्य है। 529 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता से 15,045 मकान बनवाये गए और 15,258 निर्माणाधीन हैं। ग्रामीण में भी 28,440 मकान स्वीकृत हैं। 382 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता से 26,362 मकान बनवाए गए हैं और 3077 निर्माणाधीन हैं। इतना ही नहीं, हरियाणा सरकार ने शहरों के अति गरीब 1 लाख लोगों को मकान उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना
पोर्टल पर 2,89,855 लोगों ने पंजीकरण करवाया।
घर बैठे ऑटोमेटिकली बन रहे बी.पी.एल. राशन कार्ड हरियाणा सरकार ने देश में पहली बार बी.पी.एल. परिवारों को वार्षिक आय सीमा 1.20 लाख रुपये से 1.80 लाख रुपये की। पात्र परिवारों के घर बैठे 39 लाख बीपीएल राशन कार्ड ऑटोमेटिकली बनाए गए हैं। प्रदेश में अब बीपीएल कार्ड बनाने के लिए किसी सर्वे का इंतजार नहीं करना पड़ता और न ही लोगों को दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते हैं।