हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग में मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) के एक सीनियर ऑफिसर के दखल से नाराज चल रहे गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की तल्खी करनाल रैली में दूर होगी।
चर्चा यह भी है कि शाह के सामने विज अपनी बात रख सकते हैं। हालांकि इसकी संभावनाएं कम ही दिख रही हैं, इसकी वजह यह भी है कि इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ हरियाणा के सभी मंत्री-विधायक मौजूद रहेंगे।
विज की नाराजगी की जानकारी पार्टी हाईकमान तक पहुंची हुई है, ऐसा माना जा रहा है कि शाह ही इस मामले का पटाक्षेप कराएंगे। इससे पहले भी कई ऐसे मौके हुए हैं, जहां अनिल विज को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की थपकी मिल चुकी है। करनाल रैली का न्योता विज को MH की ओर से भेजा गया है
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज स्वास्थ्य महकमा छोड़ सकते हैं। वह मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) के एक अधिकारी के दखल को लेकर काफी नाराज हैं।
यही कारण है कि 5 अक्टूबर से स्वास्थ्य विभाग की फाइलों पर ब्रेक लगा हुआ है। नाराज विज स्वास्थ्य विभाग की कोई फाईल साइन नहीं कर रहे हैं।
वहीं सीएमओ के अधिकारी ने दावा किया है कि केंद्र से उनकी स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करने की ड्यूटी लगाई गई है।
अधिकारी ने ये भी दावा किया है कि सूबे के हेल्थ डिपार्टमेंट में काफी कमियां हैं, जिन्हें दूर करने की जिम्मेदारी दी गई है।