हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सरकार के नौ साल पूरे होने पर बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कि PWD के छह टोल बैरियर बंद कर दिए जाएंगे। सीएम ने बताया कि 1 नवंबर से वसीरपुर, टटियाना और गुर्जरवास PWD टोल टैक्स बैरियर बंद होंगे।
इसके अलावा 10 नवंबर को संगतपुरा का टोल बैरियर बंद हो जाएगा। एक दिसंबर को असगरपुर और फिरोजपुर टोल बैरियर बंद कर दिए जाएंगे।
अब यहां से आने जाने वाले लोगों से किसी प्रकार का पैसा नहीं लिया जाएगा। सीएम ने बताया कि सरकार के इस फैसले से हर साल 13 करोड़ रुपए राजस्व का नुकसान होगा।
इसके साथ CM मनोहर लाल ने सूबे के 3.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी राहत दी। सीएम ने ऐलान किया कि अब सरकार कर्मचारियों के डीए में 4% बढ़ोतरी करेगी। हरियाणा में सीएम के ऐलान के बाद डीए 42 प्रतिशत से बढ़कर 46% हो जाएगा।
सीएम ने कहा कि जुलाई से सितंबर का एरियर दिसंबर में दिया जाएगा। कहा कि 25 दिसंबर 2014 को सुशासन दिवस मनाया था।
इसी दिन सीएम विंडो की भी घोषणा की गई थी। अब तक इस विंडो पर 13 लाख शिकायतें दर्ज की गई हैं, अब तक लाखों का शिकायतों का निवारण किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि जब हमने 2014 में प्रदेश की सत्ता संभाली थी तब हरियाणा का बहुत बुरा हाल था। इन चुनौतियों को साथ लेकर सरकार ने अपना काम शुरू किया।
उस समय विपक्ष के लोग सरकार जाने के लिए सोच रहे थे कि अब गई कि तब गई, लेकिन उन सब बातों से आगे निकलकर सरकार ने अपने नौ साल पूरे किए।
मुझे सेवा का 40 साल का अनुभव हो चुका है। पहले पांच सालों में कुछ चुनौतियां भी आई, लेकिन जनता के सहयोग से उन चुनौतियों को पूरा किया। यही कारण रहा कि 2019 में वोट प्रतिशत में 3% की बढ़ोत्तरी की।