November 22, 2024
हरियाणा के 5700 से ज्यादा गांव में 24 घंटे में बिजली मिल रही है। सिर्फ जिन गांवों में घरों से बाहर मीटर नहीं लगे हैं वहीं 16 घंटे बिजली की आपूर्ति हो रही है। यह कहना है प्रदेश के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला का।वे बहादुरगढ़ में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
रणजीत चौटाला ने बहादुरगढ़ के गणपति धाम में कांफिडरेशन आफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज से जुड़े उद्योगपतियों की समस्याएं सुनी। इसके बाद उन्होंने फुटवियर क्लस्टर में बहादुरगढ़ चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज के साथ-साथ फुटवियर एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत की।
उन्होंने उद्योगपतियों की बिजली आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं को जल्द दूर करने के आदेश भी दिए। इस दौरान काम में लापरवाही बरतने के आरोप लगने के बाद बिजली विभाग के दो अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात भी रणजीत सिंह चौटाला ने कही।
प्रदेश के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला का कहना है कि प्रदेश में 5700 से ज्यादा गांव में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। उनका कहना है कि जहां बिजली के मीटर घरों के बाहर नहीं लगे हैं। सिर्फ उन्ही गांव में 16 घंटे बिजली दी जा रही है।
बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला का कहना है की लाइनलॉस भी अब 31% से घटकर 9% पर आ गया है। रणजीत सिंह चौटाला का कहना है कि उद्योगों को बिजली की सही ढंग से आपूर्ति दी जा रही है।
यहां उद्योगपतियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर सही ढंग से काम नहीं करने के आरोप लगाए इसके बाद बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने दो कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात भी कही।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए रणजीत सिंह चौटाला ने अरविंद केजरीवाल द्वारा मुफ्त बिजली दिए जाने पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि उनकी बिजली तो हम दे रहे हैं और उनके लोगों को भी संभाल रहे हैं। फ्री बिजली देना, झूठी बात है। फ्री की दुकान कोई नहीं चला सकता। वित्तीय स्थिति और हालात भी देखने पड़ते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *