फोगाट खाप ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता नहीं दिए जाने के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत किया है।
खाप प्रधान बलवंत नंबरदार व सचिव सुरेश फोगाट ने संयुक्त रूप से सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जताई और कहा कि कार्यपालिका को भी इस मामले में ठोस कानून बनाना चाहिए।
ताकि समाज में ताना बाना बना रहे, समाज हित में कोई गलत ना हो।
फोगाट खाप प्रतिनिधियों ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने दो समलैंगिकों के बीच संबंध विवाह के रूप में पंजीयन योग्य नहीं माना है, यह फैसला भी सही है।
समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता नहीं देने पर समाज में ताना-बाना बना रहेगा। खाप ने समलैंगिकों को किसी बच्चे को दत्तक लेने का अधिकार ना दिया जाना के फैसले को भी एक अच्छा कदम बताया।
कहा कि कार्यपालिका को भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले अनुसार ठोस कानून बनाना चाहिए। खापों का काम समाज हित में जागरूकता लाना है, खापें न्यायपालिका के फैसले का सम्मान करती हैं।