November 22, 2024

इजराइल और हमास जंग में मंगलवार देर रात सबसे बड़े हमले की खबर आई। गाजा सिटी के अहली अरब सिटी हॉस्पिटल पर रॉकेट हमले में 500 लोगों के मारे जाने की बात कही गई है।

हमास ने दावा किया कि हमला इजराइल ने किया। वहीं, इजराइल ने कहा है कि हॉस्पिटल पर हुए हमले में उसका हाथ नहीं है।

इजराइल ने एक वीडियो जारी कर कहा कि फिलिस्तीनी लड़ाके ही हॉस्पिटल के पास हमला कर रहे थे, उन्हीं में से एक रॉकेट दिशा भटककर अस्पताल पर गिर गया।

हमास के दावे पर इजराइली PM नेतन्याहू ने X पर लिखा- पूरी दुनिया को पता होना चाहिए कि गाजा में इजराइली सेना ने नहीं, बल्कि हमास के खूंखार आतंकियों ने हमला किया है।

जिन लोगों ने हमारे बच्चों की बेरहमी से हत्या की, वे अपने बच्चों के भी हत्यारे हैं।

इजराइल को मदद का भरोसा दिलाने के लिए जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज मंगलवार रात तेल अवीव पहुंचे थे।

उन्होंने इजराइली PM बेंजामिन नेतन्याहू और प्रेसिडेंट इसाक हर्जोग से मुलाकात की थी। इसके बाद जर्मनी के उन परिवारों से भी मिले, जिनके परिजन हमास के कब्जे में हैं।

जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज मिस्र जाने के लिए रवाना होने वाले ही थे कि तभी तेल अवीव में सायरन अलर्ट हुआ।

इसके बाद स्कोल्ज को विमान से बाहर निकाला गया और तेल अवीव एयरपोर्ट पर बने बॉम्ब शेल्टर में ले जाया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *