हरियाणा में अब विधायक भी मुख्यमंत्री, मंत्री और सांसदों की तरह जनसंवाद कर सकेंगे। चंडीगढ़ में देर रात हुई भाजपा विधायकों की बैठक में CM मनोहर लाल ने इसकी छूट दे दी।
हालांकि इन जनसंवादों को करने के लिए विधायकों को दूसरे जिले या विधानसभाओं को चुनना होगा।
सीएम ने एक विधायक को कम से कम 5 जनसंवाद करने का टारगेट दिया है। सीएम ने यह भी कहा है कि यदि वह टारगेट से ज्यादा करना चाहते हैं तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।
कई विधायकों ने अपने विधानसभा क्षेत्रों में हुए पन्ना प्रमुख सम्मेलनों की विस्तार से जानकारी दी।
विधायकों ने साथ ही मुख्यमंत्री की टीम को अपनी सुविधा के अनुसार जनसंवाद की तारीख और उन्हें आयोजित किए जाने वाले विधानसभा क्षेत्रों की लिस्ट सौंप दी।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के द्वारा बुलाई गई हरियाणा भाजपा विधायक दल की मीटिंग से गृह मंत्री अनिल विज ने दूसरी बनाए रखी।
वह इस मीटिंग में नहीं पहुंचे। उनकी तरफ से इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है। उनके साथ ही 7 भाजपा विधायक भी नहीं पहुंचे।
बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ विधायकों की राजस्थान के विधानसभा चुनाव में ड्यूटी लगी हुई है।