November 22, 2024

सांसद कार्तिकेय शर्मा ने शुक्रवार को यमुनानगर व सढौरा विधानसभा के गांव दड़वा, भूखड़ी, कनालसी, अमादलपुर व शेरगढ़ में जनसंवाद कार्यक्रम किया। साढौरा विधानसभा के गांव शेरगढ़ में वे देर सायं पहुचे। गांव में सायंकाल में भारी संख्या में ग्रामीण कार्यक्रम में मौजूद रहे। साढौरा के पूर्व विधायक बलवंत सिंह व एसडीएम बिलासपुर जसपाल सिंह गिल ने सांसद कार्तिकेय शर्मा का स्वागत किया।

सांसद ने इस दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनका समाधान किया। उन्होंने गांव में अपनी सांसद निधि से सामुदायिक भवन के निर्माण का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मैं इस बात की पुष्टि करता हूं कि यमुनानगर क्षेत्र का भी मेरी जीत में उतना ही योगदान है जितना कि बाकी क्षेत्र का है मुझे सांसद बनाने में यमुनानगर क्षेत्र का बहुत बड़ा योगदान है। यह मेरा गोद लिया हुआ संसदीय क्षेत्र भी है।

मैं यहां औपचारिकता निभाने नहीं आया हूं माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेश और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सोच के तहत जिस काम को उन्होंने शुरू किया है और जिन नीतियों को उन्होंने शुरू किया है उनको सुचारू रूप से धरातल पर लाना है ताकि लोगों की जो समस्या है वह  दूर हो सके। एक की छत के नीचे विधायक,कार्यकर्ता और सभी अधिकारी मौजूद है ताकि आपकी समस्याओं का हल हो सके। आप जो भी मांग पत्र और समस्याएं मेरे सामने रखेंगे उन सब को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का काम करूंगा और उनका जल्द से जल्द समाधान किया जायेगा।

इस दौरान संदेश देते हुए सांसद ने कहा कि सरकार हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू कर रही है, जिससे हर वर्ग के लोगों में खुशहाली आई है। उन्होंने कहा कि सरकार योजनाबद्ध तरीके से गांव का विकास कर रही हैं। पिछले नौ साल पहले और आज के भारत में फर्क साफ दिखाई देता है।

उन्होंने कहा कि उनका लोगों के बीच मे आने का केवल एक ही उद्देश्य है कि वह लोगों के बीच में आकर समस्याओं का समाधान कर सके। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार सभी विधायक व सांसदों द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम किए जा रहे हैं। किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। ये ही कारण है कि आज सभी अधिकारी, विधायक व अन्य कार्यकर्ता आपके बीच मे पहुंचे है।

शेरगढ़ के ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि हर वर्ग का विकास वर्तमान सरकार द्वारा किया जा रहा है ऐसा कोई गांव नही जहां पर करोड़ों रुपयों के विकास कार्य न हुए हो। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि सभी को सरकार की योजना का लाभ लेने के लिए परिवार पहचान पत्र बनवाने चाहिए। जिस भी व्यक्ति का परिवार पहचान पत्र नहीं बना है उसे योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

सरकार द्वारा स्वरोजगार को बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे है अब 60 साल की आयु पूरी होने पर नागरिकों की पेंशन बिना कार्यालयों में चक्कर काटे बन रही है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि नवम्बर माह में पेंशन को 2750 रुपये से बढ़ाकर 3000 रुपये किया जाएगा।

सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यो के बारे में बताया कि यमुनानगर के पंजूपुर में 1000 करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल कॉलेज बनाया जा रहा है जिसका मुख्यमंत्री ने कुछ दिनों पहले भूमि पूजन किया है। इतना ही नहीं सिविल हस्पताल यमुनानगर में 100 करोड़ रुपये की लागत से 200 बैड का अस्पताल बनाया गया है जिसका मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पण किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *