April 22, 2025
vij min yadav

हरियाणा में नारनौल के नागरिक अस्पताल में ट्रामा सेंटर बनकर तैयार हो चुका है। इस ट्रामा सेंटर के उद्घाटन के संबंध में आज प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से मुलाकात की।

ट्रामा सेंटर का जल्द उद्घाटन किए जाने की अपील मंत्री ने की, ताकि आम नागरिकों को और बेहतर तरीके से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिले।

मंत्री यादव ने निर्माणाधीन कोरियावास मेडिकल कॉलेज की प्रोग्रेस के बारे में भी स्वास्थ्य मंत्री को जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि जिला महेंद्रगढ़ के लिए यह मेडिकल कॉलेज बहुत बड़ा तोहफा है। अब मेडिकल में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को दूसरे राज्यों तथा जिलों में जाने की बजाय अपने ही जिले में एडमिशन लेने का विकल्प भी मिल जाएगा।

इसके अलावा इस मेडिकल कॉलेज में ओपीडी व अन्य सेवाओं से महेंद्रगढ़ सहित राजस्थान के साथ लगते जिलों के नागरिकों को भी बहुत बड़ा लाभ होने वाला है।

स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह किया कि बाबा खेतानाथ आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में स्टाफ की नियुक्ति की जाए तथा स्टाफ के लिए भवन निर्माण भी जल्द से जल्द करवाया जाए, ताकि लोगों को और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके।

उन्होंने बताया कि इस आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में आसपास के काफी नागरिक स्वास्थ्य लाभ लेने आते हैं।

मंत्री ओम प्रकाश यादव ने आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में बीएमसी के दाखिले हो जाने पर भी स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का आभार प्रकट किया उन्होंने कहा कि अब क्षेत्र में ही लोगों को बीएमएस डिग्री प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *