October 22, 2024

हरियाणा/भव्या नारंग: हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने आज दुर्घटना के दौरान अपनी जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों को 1 करोड़ तथा 50 लाख रूपये की राशि का चैक भेंट किया। इस दौरान उन्होंने भावुक हुए परिवार के लोगों को सांत्वना दी।

पुलिसकर्मियों के परिजनों को यह राशि आधुनिकीकरण एवं कल्याण विंग द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं के तहत उपलब्ध करवाई गई है। इसी श्रृंखला में आज सोनीपत, पंचकूला तथा यमुनानगर जिला के 3 पुलिसकर्मियों के परिजनों को चैक वितरित किए गए हैं। पंचकूला जिला में कार्यरत महिला इंस्पेक्टर स्वर्गीय नेहा के परिजनों को 1 करोड़ रूपये, सोनीपत जिला की महिला हैड कांस्टेबल स्वर्गीय बबीता के परिजनों को 1 करोड़ रूपये तथा यमुनानगर के एसपीओ स्वर्गीय सतपाल के परिजन को 50 लाख रूपये की राशि का चैक भेंट किया गया।

कपूर ने कहा कि दुख की इस घड़ी में पुलिस विभाग पुलिसकर्मियों के परिवार के साथ है। उन्होंने सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा हालांकि परिवार की इस अपूरणीय क्षति को पूरा नही किया जा सकता लेकिन विभाग सदैव उनके साथ है और भविष्य में भी उनके सहयोग के लिए तैयार है।

इस दौरान एडीजीपी कानून एवं व्यवस्था ममता सिंह, एडीजीपी आधुनिकीकरण एवं कल्याण विंग आलोक कुमार राय, एआईजी आधुनिकीकरण एवं कल्याण  विंग राजीव देसवाल , एचडीएफसी बैंक के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *