April 22, 2025
garbage

हरियाणा के गांवों में तीन दिन तक कूड़े का उठान नहीं हो सकेगा। सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ प्रदेश के 11 हजार ग्रामीण सफाई कर्मचारी 10 अक्टूबर से तीन दिवसीय राज्यव्यापी हड़ताल पर रहेंगे।

इस हड़ताल को सफल बनाने के लिए सीटू से संबंधित ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन हरियाणा ने कमर कस ली है और सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

यूनियन के महासचिव विनोद कुमार ने कहा कि 20 अगस्त 2022, 9 सितंबर 2022, 26 दिसंबर 2022 तथा 28 जून 2023 को चार दौर की वार्ता पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली के साथ हो चुकी हैं।

मंत्री ने हर बार समाधान का आश्वासन दिया, लेकिन आज तक भी ग्रामीण सफाई कर्मियों की मांगों और समस्याओं का कोई समाधान नहीं हुआ। मजबूरी में सफाई कर्मचारियों को हड़ताल के लिए बाध्य होना पड़ रहा है।

विनोद कुमार ने बताया कि 23 जनवरी को विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अधिकारियों और यूनियन प्रतिनिधियों के बीच हुई वार्ता में वेतन बढ़ोत्तरी, सालाना वेतन में 3 प्रतिशत बढ़ोत्तरी, मासिक वर्दी धुलाई भत्ता देने और काम के औजार का भत्ता देने की सहमति बन चुकी और पिछली 17 अप्रैल से ये फाइल मुख्यमंत्री की टेबल पर मंजूरी के लिए पड़ी हैं।

जिसको मुख्यमंत्री ने खुद लटकाकर रखा हुआ है। इससे जाहिर हो चुका है कि भाजपा-जजपा गठबंधन की ये सरकार ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की मांगों का समाधान नहीं करना चाहती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *