April 22, 2025
20231006_184259

हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख श्री ओ. पी. सिंह, आई.पी.एस. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, कुमारी निकिता खट्टर व अनिल कुमार के नेतृत्व में समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट अंबाला ने महत्वपूर्ण सुचना के आधार पर अंबाला रेलवे स्टेशन के बाहर 506 ग्राम अफीम बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक श्री जगबीर सिंह, एच.पी.एस. हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अंबाला एवं युनिट अंबाला प्रभारी उप निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि सहायक सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार के नेतृत्व में एच.एन.सी.बी युनिट अंबाला की एक टीम नशा पड़ताल के लिए बस स्टैंड, अंबाला छावनी पर मौजूद थे।

तभी एक खास मुखबिर ने बताया कि मोहम्मद नाजिर पुत्र साबिर वासी करेलिबार जिला चतरा झारखंड का व्यक्ति नशा बेचने का काम करता है और वह अंबाला कैंट के सामने पुल के नीचे अफीम बेच रहा है। तुरंत रेड की जाएं तो माल समेत काबू आ सकता है। तुरंत साथी कर्मचारियों की मदद से काबू कर आरोपी से मौके पर राजपत्रित अधिकारी श्री अंकित कुमार, डिवीजन सोयल कोन्जरवेटरआफिस को बुलाकर तलाशी ली गई तो आरोपी से 506 ग्राम अफीम बरामद हुई।

हरियाणा एनसीबी यूनिट अंबाला के इंचार्ज उप निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया की आरोपी का माननीय अदालत से पुलिस रिमांड लेकर इस अफीम के बारे में गहनता से जांच पड़ताल की जाएगी की यह अफ़ीम कहां से लेकर आया था और कहां सप्लाई की जानी थी। किसी भी हाल में इस मामले में शामिल अन्य आरोपी भी बक्से नहीं जाएंगे।

आरोपी के खिलाफ़ इस संबंध में थाना पड़ाव में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया। अंबाला यूनिट इंचार्ज ने बतलाया कि इसके अलावा जो अन्य संलिप्त को भी काबू किया जाएगा। हरियाणा में नशे का व्यापार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त आम जन से अपील करते हुए बताया कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई देता है तो बेफिक्र होकर हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के टोल फ्री नंबर नंबर 90508–91508 पर सूचना दे सकते हैं सूचना देने वाले का नाम पता पूर्णता गुप्त रखा जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *