गुरुग्राम के सेक्टर 65 देर रात दो युवकों ने एक चालक की कैब को रुकवा कर उससे लूट की वारदात को अंजाम दे डाला जब चालक ने गाड़ी ना देने का विरोध किया तो दोनों आरोपियों ने उस पर फायर कर दी जिससे चालक घायल हो गया और दोनों आरोपी चालक से पर्स मोबाइल फोन अंगूठी और उसकी कार छीन कर मौके से फरार हो गए।
वही पुलिस ने मामला दर्ज करके इस वारदात में शामिल रहे एक आरोपि को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है आरोपि को झज्जर से गिरफ्तार किया गया है गुरुग्राम के क्राइम एसीपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर 65 के पास एक चालक पर फायर हुई है और उसकी कार छीनकर दो आरोपी मौके से फरार हो गए हैं जिस के संदर्भ में पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी।
पुलिस ने आज एक आरोपियों को पकड़कर बड़ी सफलता हासिल की है पुलिस ने इनके पास से लूटी गई कार भी बरामद की है यह दोनों आरोपी ऐसे लोगों को शिकार बनाते थे जो कैफ़े से और देर रात शराब पीकर निकलते हैं यह उनके साथ लूटपाट करके मौके से फरार हो जाते थे इन दोनों आरोपियो पर पहले भी कई लूट के मामले दर्ज हैं।