कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को एक बार फिर गोल्डन टेंपल पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले लंगर घर में महिलाओं के साथ सब्जी और लहसुन काटा, फिर जूठे बर्तन धोए।
हॉल में जाकर लंगर भी बांटा। इसके बाद जोड़ा घर में श्रद्धालुओं के जूते संभालने की सेवा भी की।
इससे पहले राहुल ने सोमवार देर रात 12 बजे तक सेवा की थी। 24 घंटों में वे तीसरी बार सेवा करने के लिए पहुंचे।
वहीं, राहुल के इस दौरे पर सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने सवाल उठाए हैं। कमेटी ने कहा कि ये पश्चाताप नहीं है।
सोमवार 2 अक्टूबर की दोपहर को गोल्डन टेंपल पहुंचे राहुल गांधी ने जूठे बर्तन धोने की सेवा की थी।
इससे पहले उन्होंने गोल्डन टेंपल में माथा टेका था। देर शाम राहुल गांधी फिर से गोल्डन टेंपल पहुंच गए।
इस दौरान उन्होंने परिक्रमा में काफी समय तक पानी की सेवा की। लोग खुद करीब जाकर उनसे बात भी कर रहे थे और पानी भी ले रहे थे।
इस दौरान राहुल गांधी ने पालकी साहिब के दर्शन भी किए। सोमवार को गुरु घर के द्वार बंद होने के बाद राहुल गांधी साफ-सफाई की सेवा में जुट गए थे।
उन्होंने कपड़ा पकड़ा और रेलिंग की सफाई का काम शुरू कर दिया। गोल्डन टेंपल में सेवा कर रहे युवकों के साथ वह हाथ बंटाते दिखे।