भाजपा के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह की ओर से लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों से जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता दिग्विजय चौटाला भड़क गए हैं।
उन्होंने कहा कि आरोप लगाने वाले एक हफ्ते में ठोस सबूत नहीं दिखा पाए तो हम अपने नेता दुष्यंत और अजय चौटाला से कहेंगे कि इन पर मानहानि का मुकदमा चलाया जाए।
दरअसल बीरेंद्र सिंह ने दो अक्टूबर को ही जींद में अपनी रैली के दौरान JJP नेता और हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की ओर इशारा करते हुए कहा था कि इसने सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार किया है।
दुष्यंत का नाम लिए बगैर बीरेंद्र सिंह ने कहा था कि सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार JJP के उस नेता ने किया, जिसमें लोगों को देवीलाल का अक्स नजर आता था।
यही नहीं, बीरेंद्र सिंह ने यह भी कहा था कि अगर हरियाणा में BJP और JJP का गठबंधन रहेगा तो वह भाजपा को छोड़ देंगे।
बीरेंद्र सिंह के इन्हीं आरोपों के बाद चंडीगढ़ स्थित JJP ऑफिस में बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जाट आरक्षण के समय भी हम पर कुछ नेताओं ने ऐसे ही आरोप लगाए थे और बाद में उन्हें कोर्ट में गिड़-गिड़ाना पड़ा था।
अपने पड़दादा और देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल की जयंती पर राजस्थान के सीकर में JJP की ओर से की गई रैली पर निशाना साधने वाले इनेलो नेता और अपने चाचा अभय चौटाला को दिग्विजय ने मजनूं तक कह डाला।