नूंह/भव्या नारंग: ड्रग्स फ्री हरियाणा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पहल पर शुरू की गई प्रदेश स्तरीय साइकिल रैली के सम्मान में गत सांय पटेल वाटिका नूंह में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
उपायुक्त ने कहा कि नशे को जड़ से खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए साईकिल रैली का आयोजन अनुकरणीय है। कार्यक्रम का शुभारंभ धीरेंद्र खडग़टा ने किया। जिला प्रशासन व सूचना, लोक संपर्क एवं भाषा विभाग के विशेष सहयोग से सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों ने दमदार प्रस्तुतियां देते हुए नशे के खिलाफ जोरदार अलख जगाने का प्रयास किया। कलाकारों ने विभिन्न गीतों व रागनियों के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए नशे से दूर रहने की अपील की।
हरियाणा कला परिषद के कलाकारों ने मुख्यमंत्री हरियाणा के ओएसडी (पब्लिसिटी) गजेंद्र फोगाट के निर्देशन में बेहतरीन नृत्य-गायन की प्रस्तुतियां दी।