हरियाणा सरकार ने पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया को पहले से काफी आसान कर दिया है।
अब कोई भी नागरिक सरल पोर्टल पर जाकर प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। परिवार पहचान पत्र आधारित पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र के लिए यह सुविधा शुरू की गई है।
प्रदेश सरकार लोगों दी जाने वाली जनसेवाओं को सरल कर रही है ताकि भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म किया जा सके और सभी सरकारी कार्यों में पारदर्शिता आए।
इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए सरकार की ओर से परिवार पहचान पत्र आधारित पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र की सुविधा को ऑनलाइन कर दिया है।
अब परिवार पहचान पत्र में आय सत्यापन करवा चुका कोई भी नागरिक सरल पोर्टल पर जाकर पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।