हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (HSGPC) के चुनावों पर शिरोमणि अकाली दल (SAD) की नजर है। इसके लिए शिअद नए वोटर बनाने की बड़ी मुहिम शुरू करने जा रही है।
शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने इसके लिए पार्टी की हरियाणा इकाई के साथ एक अहम मीटिंग कर मेगा प्लान बनाया है।
इस मीटिंग में सुखबीर सिंह बादल ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) हरियाणा कमेटी को अकाल तख्त साहिब से दूर करने की साजिश रच रही है।
सुखबीर बादल ने अकाली दल के जिला अध्यक्षों के साथ-साथ हरियाणा इकाई के अध्यक्ष शरणजीत सिंह सोहता, बलदेव सिंह और अमरजीत कौर सहित प्रमुख सदस्यों के साथ मीटिंग की।
शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि सरकारी कमेटी का असली चेहरा तब उजागर हो गया, जब कमेटी के सदस्यों ने अपमानजनक व्यवहार किया और यहां तक कि एक-दूसरे के साथ हाथापाई भी की।
उन्होंने कहा कि लोगों ने सरकारी कमेटी के अध्यक्ष और जनरल सचिव दोनों को अपने पदों से इस्तीफा देते हुए और जब उनके खिलाफ गुरुद्वारा फंड के दुरूपयोग और अनैतिक गतिविधियों के आरोप लगाते हुए देखा है।
उन्होंने कहा कि इन सबने हरियाणा के सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, जो महंतों को हटाकर गुरुद्वारे का प्रबंधन अपने हाथों में लेने के लिए मौके का इंतजार कर रहे हैं।