November 25, 2024

हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तैयारियों के चलते अपने सोशल मीडिया नेटवर्क को धार देना शुरू कर दिया है।

इसी के तहत भाजपा सोशल मीडिया और IT सेल के पदाधिकारी कल गुरुवार को जुटेंगे।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ और राष्ट्रीय महामंत्री व सोशल मीडिया विभाग के राष्ट्रीय प्रभारी विनोद तावड़े और संगठन मंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा अपने सोशल मीडिया के धुरंधरों को जरूरी टिप्स देंगे।

इसके बाद तीन बड़े शहरों में वॉलंटियर की बैठकें ली जाएगी, जबकि उससे पहले जिला स्तर पर बैठकें होंगी।

ओम प्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में जिला, मंडल और बूथ स्तर तक अपनी सोशल मीडिया के तंत्र को और अधिक मजबूत करने के लिए अपने सोशल मीडिया नेटवर्क का विस्तार करने हेतु इस अभियान को शुरू करने का निर्णय लिया गया है।

इस अभियान के तहत प्रदेश एवं जिला स्तरीय सोशल मीडिया कार्यशालाएं और प्रदेश स्तरीय सोशल मीडिया वॉलंटियरों की बैठकें की जाएंगी।

बीजेपी के प्रदेश मीडिया एवं सोशल मीडिया प्रमुख डॉ. संजय शर्मा ने बताया कि धनखड़ के नेतृत्व में प्रदेश एवं जिला स्तरीय कार्यशालाओं के संचालन के लिए अलग-अलग टीमों का गठन कर लिया गया है।

प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी का दायित्व डॉ. पवन सैनी को दिया गया है। उनके पास स्वयं प्रदेश प्रमुख सोशल मीडिया की जिम्मेदारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *