November 25, 2024

पुलिस अधीक्षक अम्बाला जशनदीप सिहँ रंधावा के निर्देशानुसार पी0ओ0/बेलजम्परों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना पड़ाव में दर्ज हत्या के मामले में वांछित आरोपी एपी सेलबम निवासी अण्डेमान निकोबार पुराना पता लालकुर्ती बाजार अम्बाला छावनी के खिलाफ 23 अगस्त 2007 को थाना पड़ाव में मुकदमा नम्बर 202 आईपीसी की धारा 302/306 के अन्तर्गत पत्नी की हत्या के आरोप में दर्ज किया गया था।

इस मामले में 01 सितम्बर 2008 को माननीय न्यायालय ने आरोपी को आजीवन कारावास व 05 हजार रूपये जुर्माना की सजा सुनाई थी। आरोपी ने माननीय उच्च न्यायालय में सजा के खिलाफ अपील दायर की थी।

09 नवम्बर 2012 को माननीय उच्च न्यायालय द्वारा आरोपी की अपील को खारिज करते हुए सजा काटने हेतू केन्द्रीय कारागार अम्बाला में सरेन्डर करने के आदेश जारी किए थे। दोषी जेल में सरेन्डर करने की बजाय फरार हो गया था। जिसे पकड़ने के लिए 27 जुलाई 2023 को 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था।

पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा के निर्देशानुसार दोषी को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम मुख्बर खास की सूचना पर 16 अगस्त 2023 को अण्डेमान निकोबार के लिए बायॅ एयर रवाना हुई और दुर्गम रास्तों का सफर तय करते हुए 23 अगस्त 2023 पुलिस टीम ने दोषी को काबू कर 24 अगस्त 2023 को माननीय न्यायालय से राहदारी रिमाण्ड प्राप्त किया। 27 अगस्त 2023 को पुलिस टीम दोषी को लेकर अम्बाला पहुँची जिसे आज माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *