चंडीगढ़/कीर्ति कथूरिया : हरियाणा पुलिस हाउसिंग के महानिदेशक डॉ आर सी मिश्रा ने कहा कि कवि समाज के दर्पण होते हैं, वे अपनी रचनाओं से समाज को आइना दिखाने के साथ-साथ सही राह पर लेकर जाते हैं। सभ्य समाज के निर्माण में कवियों की विशेष भूमिका होती है।अपनी रचनाओं से कवियों ने समाज में व्याप्त विभिन्न प्रकार की बुराइओ को मिटाने के साथ भारतीय संस्कृति को बचाने का भी काम किया है।
सूर्य कवि पंडित लख्मीचंद की तरह ही महान गंधर्व कवि स्वर्गीय पंडित नंदलाल का भी नाम उन कवियों में शामिल है जिन्होंने अपनी रचनाओं से समाज को सही दिशा देने का काम किया है।
डॉ मिश्रा रविवार को भिवानी जिला के गांव पत्थरवाली में गंधर्व कवि पंडित नंदलाल की प्रतिमा स्थापना के 13वें वार्षिक गायन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
डॉ आर सी मिश्रा ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए नई पीढ़ी में संस्कार, संस्कृति और ज्ञान का होना जरूरी है जो केवल शिक्षा से आता है। उन्होंने कहा कि साहित्य, कला और संगीत के बिना मनुष्य बिना सींग व पूंछ वाले पशु के समान है।
जिस प्रकार सींग और पूंछ पशु का आभूषण होता है उसी प्रकार ज्ञान मनुष्य का आभूषण होता हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंडित लख्मीचंद फॉक फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं रिटायर्ड एचसीएस अधिकारी आरसी शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि प्रतिवर्ष इस नंदलाल वाटिका में कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है ।