November 24, 2024
सोनीपत के नागरिक अस्पताल में डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है।नागरिक अस्पताल में एक मरीज भर्ती किया गया है। जिसकी प्लेट 80 हजार तक पहुंच चुकी थी। मरीज को वार्ड में मच्छरदानी में रखा गया है।बता दें कि जिले में डेंगू बुखार के साथ-साथ मलेरिया का खतरा बढ़ने लगा है।
जिले में अब तक अलग-अलग स्थानों पर डेंगू से ग्रस्त 43 मरीज सामने आ चुके है। इतनी तेजी से बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 985 लोगों की डेंगू टेस्टिंग की है। अगस्त में अब तक 217 डेंगू संभावित मरीज जांच के लिए अस्पताल की लैब पर पहुंचे है।
690 घरों के कूलर में डेंगू का लारवा मिला है। जबकि पानी की 290 टंकी में व 233 होदी में डेंगू का लारवा टीमों को जांच अभियान के दौरान मिल चुका है। विभाग की 174 टीमें संदिग्ध क्षेत्र में जांच अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने व जांच अभियान चलाने का काम कर रही है। विभाग के अधिकारी लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहे है।
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डेंगू को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। विभाग की तरफ से कदम उठाते हुए महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल खानपुर में 25 बेड डेंगू बुखार से ग्रस्त होने वाले मरीजों के लिए आरक्षित किए गए है। वहीं नागरिक अस्पताल सोनीपत में आठ बेड तो जिले की अलग-अलग सीएचसी पर पांच-पांच बेड की सुविधा मरीजों के लिए शुरू की है।
वहीं स्वास्थ्य विभाग दावा कर रहा है कि लगातार गांव व शहर के अंदर कूलर, पानी की टंकी व होदी की जांच कर रही है।एक लाख 2908 कूलरों की जांच की गई है। पानी की 2 लाख 40 हजार टंकी चेक की गई। वहीं 52695 होदी की जांच की गई है।
हाल में फील्ड में विभाग की 174 टीमें जांच कर रही हैं। जिले के खरखोदा विधानसभा के गांव थाना खुर्द में डेंगू के सबसे ज्यादा केस मिलने की जानकारी विभाग से मिली है। जहां विभाग की तरफ से  लगातार हर घर की जांच कर सैंपल के साथ-साथ स्लाइड तैयार की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *