November 24, 2024

किसानों के खराब फसलों के मुआवजे को लेकर मंगलवार को चंडीगढ़ धरने से पहले सोमवार को पंजाब में किसान नेताओं की धरपकड़ होती रही। पुलिस ने सुबह से ही घरों में पहुंचकर किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया।

इसी दौरान संगरूर के लौंगोंवाल में पुलिस और BKU (आजाद) के नेताओं के बीच झड़प हो गई। इससे वहां इस कदर अफरातफरी फैली कि प्रदर्शन में शामिल एक किसान चलते ट्रैक्टर के नीचे आ गया। ट्रैक्टर भी प्रदर्शनकारी किसान चला रहे थे।

इससे पटियाला के रहने वाले किसान प्रीतम सिंह टायर के नीचे कुचलकर बुरी तरह से जख्मी हो गए। जिनकी बाद में अस्पताल में मौत हो गई।

इस झड़प में पुलिस इंस्पेक्टर समेत 2 लोग और घायल हुए। इस घटना के बाद पुलिस ने भाकियू आजाद के नेता जसविंदर सिंह लौंगोवाल को हिरासत में लिया। इससे भड़के किसानों ने थाने के बाहर पक्का धरना लगा दिया है।

अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल ने ट्वीट करके सीएम भगवंत मान के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग रखी है।

बादल ने कहा- लोंगोवाल (सीएम के गृह जिले संगरूर) में संकटग्रस्त और शांतिपूर्वक विरोध कर रहे किसान प्रीतम सिंह की दिनदहाड़े भयानक हत्या ने पूरे राज्य में, खासकर किसानों के बीच सदमे की लहर छोड़ दी है।

भगवंत मान के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए क्योंकि यह उनके आदेश पर किया गया था। इसे अंजाम देने वाले वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों पर भी मामला दर्ज किया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *