November 24, 2024
 भारत विकास परिषद् महर्षि दयानंद शाखा द्वारा अध्यक्ष अजय अग्रवाल के नेतृत्व में आज शहर के सैक्टर 7 में शहीद मेजर अमित आहूजा पार्क में प्रातः काल के समय  श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर आहूजा परिवार के बड़े सुपुत्र व परिषद् सदस्य अतुल आहूजा ने अपने अनुज को याद करते हुए बताया कि 22 अगस्त 2001 को जम्मू कश्मीर के गुरेज सैक्टर में अम्बाला के सपूत मेजर अमित आहूजा शहीद हो गए थे। परिषद् परिवार द्वारा हर वर्ष इस दिवस पर उनकी शहादत को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है।
इस अवसर पर आहूजा परिवार द्वारा अपने वार्ड में सफाई कर्मियों के हाथों पर छालों को देखते हुए उन्हें दस्ताने भेंट किए व निवेदन किया कि वे ड्यूटी के दौरान यह दस्ताने अवश्य पहने। इसके उपरांत परिषद् सदस्यों ने परिवार से अतुल आहूजा के साथ पंचायत भवन के सामने शहीद मेजर अमित आहूजा चौंक की सफाई करने के बाद पुष्पमालाओ से चौंक को सुसज्जित करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की ।
शाखा के सह संरक्षक दीपक राय आनंद व सभी मौजूद सदस्यों ने शहीद मेजर अमित आहूजा अमर रहे, भारत माता की जय व वन्दे मातरम् के जयघोष के साथ अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष के साथ सचिव राकेश मक्कड़, मनोज गर्ग, चमन अग्रवाल, अंकुर गोयल, मुकेश एबट, विनोद जांगड़ा, सतनाम नागपाल, रविंद्र ग्रोवर, कमलजीत कंबोज,संगीता आहूजा व सैक्टर 7 से पूर्व पार्षद पवन अग्रवाल, नरेंद्र शर्मा, हाऊसिंग बोर्ड अध्यक्ष  विकास भल्ला, दीपक गांधी, सुरेंद्र गांधी, सतिंदर गांधी, दीप महाजन, जरनैल सिद्धू, डॉ रिशी अग्रवाल सहित अन्य स्थानीय निवासियों ने अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। यह जानकारी शाखा के प्रैस सचिव श्रीकृष्ण सैनी ने सांझा की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *